v Bypoll Result: आप की गिल्लियां उडी - 6 सीटों पर खिला कमल | Stillunfold

Bypoll Result: आप की गिल्लियां उडी - 6 सीटों पर खिला कमल

हाल ही में देश के 8 राज्यों की 10 विधानसभा में हुए उ

7 years ago
Bypoll Result: आप की गिल्लियां उडी - 6 सीटों पर खिला कमल

हाल ही में देश के 8 राज्यों की 10 विधानसभा में हुए उप चुनाव के नतीजे आज आ चुके है। दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने भारी बहुमत से विजय प्राप्त करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को 14,652 वोटों से मात दी।

इनके सामने मीनाक्षी चंदेला जो कि कांग्रेस से है जिन्हें 25,950 वोटों से हार मिली और इसके साथ ही दुसरे प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के हरजीत सिंह को 10,243 बहुमत से हार का स्वाद चखना पड़ा।

जनरल सिंह के इस्तीफा से खाली हुई थी सीट

यह सीट आप विधायक जनरल सिंह के इस्तीफा देने से खाली हुई थी। जिसे साल 2017 की शुरुआत में उन्होने छोड़ा दिया था और वह शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पंजाब विधानसभा सीट के उम्मीदवार के तौर पर खड़े हुए थे। 

चुनाव नतीजों से पहले ही आप ने मानी हार

चुनाव नतीजे आने से पहले ही दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (3.1) ने हार मान ली थी। उन्होंने कहा 'राजौरी गार्डन उपचुनाव में हार स्वीकार करते हैं. ऐसा क्यों हुआ इसकी समीक्षा करेंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि जनरल सिंह का बीच में यहाँ से चले जाना इस हार की मख्य वजह हो सकती है। 

10 में से 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

बीजेपी ने दिल्ली उपचुनाव के साथ ही अन्य 5 जगहों पर भी विजय पताका लहराया है।   

  • राजौरी गार्डन, दिल्ली- BJP जीती
  • बांधवगढ़, मध्यप्रदेश- BJP जीती
  • भोरंज, हिमाचल प्रदेश- BJP जीती
  • भीमाजी, असम- BJP जीती
  • धौलपुर, राजस्थान- BJP आगे
  • अटेर, मध्यप्रदेश- BJP आगे
  • नंजनगुड, कर्नाटक- CONGRESS जीती
  • गुंडलुपेट, कर्नाटक- CONGRESS जीती
  • कांथी दक्षिण, पं. बंगाल- TMC आगे
  • लिट्टीपाड़ा, झारखंड- JMM आगे

Comment