v
भारत में हॉलीवुड फिल्म “बेवॉच” को रिलीज करने के
भारत में हॉलीवुड फिल्म “बेवॉच” को रिलीज करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने "ए" ग्रेड सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अहम् भूमिका निभा रही है। इस फिल्म में फिल्माए गए बिकनी सीन को लेकर काफी बहस जारी है।
प्रियंका ने खुद कहा कि इस मूवी में एडल्ट कंटेंट होने के कारण आप इससे बच्चो के साथ देखने न जाएँ। प्रियंका के फेंस जो रियल कंटेंट देखने के इच्छुक थे, अब वो निराश न हो क्यूंकि डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार कुछ अमाननीय शब्द, चार वर्बल और एक विजुअल कट के बाद CBFC ने इसे पास कर दिया है। इसलिए फिल्म में बिकनी सीन्स कट नहीं किये गए है।
सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रहलाद निहलानी ने कहा कि हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में कोई भी बिकनी सीन कट नहीं किये गए है। उन्होंने कहाँ की इतने सालों से हमारी फिल्म इंडस्ट्रीज में कई इंडियन टेलीविज़न सीरीज आ रही है, जिसने बिकनी सीन होते है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप गोवा जाते है तो बीच पर औरते बिकनी में रहती है। फिर हमें इस बात से सॉर्ट लेने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
निहलानी ने यह भी कहा कि "बेवॉच" में बिकनी सीन के अलावा कुछ ऐसे गलत शब्द भी है, जिन्हे हटाना आवश्यक था। परन्तु कुछ ऐसे डायलॉग है, जिनका स्टोरी पर असर पड़ सकता है। इसलिए उन्हें फिल्म से नहीं हटाया गया है। फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट देने के पीछे सिर्फ बिकनी सीन नहीं उसकी भाषा भी जिम्मेदार है।’
इंटरनेशनल टेलीविज़न सीरीज पर बनी बेवॉच मूवी लॉस एंजलेस के बीच पर फीमेल लाइफ गार्ड पर आधारित है। ये फिल्म 25 मई को यूएस में और 2 जून को भारत में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड एक्टर डीवायने (6.3-1), ज़ेक, अलेक्स्ज़ेंडर, केली रोहर्बक और जॉन बास ने काम किया है। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग समुद्र के किनारे की गयी हैI
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold