v
मध्य प्रदेश की बेटी अवनी चतुर्वेदी आज भारतीय वा
मध्य प्रदेश की बेटी अवनी चतुर्वेदी आज भारतीय वायुसेना में एक प्रसिद्द नाम बन कर सामने आई हैं। एक बार फिर उनका नाम ख़बरों में हैं। हाल में ही इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर आसीन अवनी ने गुजरात राज्य में स्थित जामनगर एयरबेस से अकेले मिग-21 उड़ाने का नया कारनामा कर दिया है। ये कारनामा करने वाली अवनी देश की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।
इन सब की शुरुआत साल 2016 से तब शुरू हुई थी जब भारतीय वायु सेना ने एक नया इतिहास रचते हुए अवनी चर्तुेवेदी के साथ भावना कंठ और मोहना सिंह को पहली बार महिला फाइटर पायलटों के रूप में औपचारिक रूप से कमीशन दिया था । 2016 से शुरू हुई ये स्वर्णिम यात्रा आज भी जारी है, और इस शुरुआत से सामने आई तीन महिला जाबाजों में से एक अवनी चतुर्वेदी ने अब अकेले मिग-21 को उड़ा कर एक और माइलस्टोन प्राप्त कर लिया है।
मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली अवनी ने राजस्थान के वनस्थली विश्विद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग किया है। अवनी का परिवार भी भारतीय सैन्य दलों से जुड़ा हुआ है, और उनके भाई इंडियन आर्मी में अपनी सेवायें दे रहे हैं। वहीं अवनी के पिता मध्यप्रदेश में सरकारी इंजीनियर हैं।
????
— Empress???? (@iempress_1) February 22, 2018
AVANI CHATURVEDI SCRIPTS HISTORY!
????1st INDIAN WOMAN to Fly a FIGHTER JET SOLO????
????Flew MiG-21 Bison which has the HIGHEST Landing& Take Off SPEED in the WORLD-340 Kmph????
????????WATCH #AvaniChaturvedi SAY
"Flying Solo gives a Special Feeling"
????U GO GIRL????#ThursdayThoughts pic.twitter.com/fzt2I5HBIm
अवनी को बचपन से हीं सेना और आर्मी की बातें करने में बहुत दिलचस्पी रहती थी। उन्हें इस क्षेत्र की हर छोटी से छोटी जानकारी रहती थी। वो एक मजबूत इरादों वाली लड़की हैं और कभी भी चुनौतियों से नहीं घबराती हैं। अवनी अपने कॉलेज के दिनों को आज भी याद करती हैं, कॉलेज के दिनों में जब उन्हें पहली बार फ़्लाइंग क्लब में एक विमान में उड़ने का अवसर मिला था तभी उन्होंने ये निश्चय कर लिए था की एक दिन वो भी विमान उड़ाएंगी।
Congratulations to Flying Officer Avani Chaturvedi for creating history and becoming the first Indian woman to fly a fighter aircraft, the MiG-21 "Bison", solo. #AvaniChaturvedi #girlrising #touchthesky pic.twitter.com/uhjrBrO4OM
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) February 22, 2018
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold