v
मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने वाले हैं ऐसे म
मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने वाले हैं ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री के सरकारी तथा प्राइवेट प्रतिष्ठानों में काम करने वाले एक बड़े कर्मचारियों वर्ग को लुभाने की कोशिश की है। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब प्रदेश में सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में इज़ाफा करने का आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान पर अगर अमल होता है तो इससे राज्य भर में कार्यरत करीब 27% कर्मचारियों को इसका लाभ तुरंत मिल जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है की इस आदेश को किसी भी सूरत में प्रदेश में जल्द लागू कर दिया जाएगा।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मीट द प्रेस' नामक एक आयोजन में राज्य के कर्मचारियों की आयुसीमा को पहले के 60 वर्ष से बढ़ा कर 62 वर्ष कर देने का ऐलान किया। वहीं सीएम ने प्रोमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि ये मामला फिलहाल उच्चतम न्यायालय में है और कई कर्मचारियों तथा अधिकारियों की प्रोमोशन इसी कारण अटकी हुई है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा की कोई भी कर्मचारी बिना प्रोमोशन के सेवानिवृत ना हो इसी कारण से सेवानिवृत्ति की आयु को 60 वर्ष से 2 साल बढ़ाकर अब 62 वर्ष करने का निर्णय लिया है।
Under the leadership of CM @ChouhanShivraj, Madhya Pradesh has taken a historic decision of increasing the age of retirement of state govt. employees from 60 to 62 years. It will benefit lakhs of people & enable the state to utilise their rich administrative experience. #NayaMP pic.twitter.com/Hi0UEBjEAc
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 30, 2018
ख़बरों के अनुसार वर्तमान में कार्यरत लोगों के सेवानिवृत्ति की आयुसीमा को बढ़ाने की मांग पिछले बहुत वर्षों से सरकारी कर्मचारी संगठन के माध्यम से कर रहे हैं। बहुत सारे कर्मचारी संगठनों ने इस मांग के लिए कई बार आंदोलन किये हैं। वर्तमान में चल रहे चुनावी वर्ष में इन कर्मचारी संगठनों ने सरकार पर इस बाबत दबाव ज्यादा बढ़ा दिया और इसी के परिणाम स्वरूप राज्य सरकार ने इसपर निर्णय लिया और सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा को 2 वर्ष बढ़ा दिया। प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से सरकारी संस्थानों में सीधी न्युक्ति पर अघोषित रोक लगी हुई है। इसके साथ हीं अधिकारी तथा कर्मचारी के तेजी से सेवानिवृत भी होते जा रहे हैं। इस कारण भी सरकार ने दो साल उम्रसीमा बढ़ा कर इस परेशानी का तत्काल निदान निकला है।
CM @ChouhanShivraj is attending a Q&A session in the 'Meet the Press' program. https://t.co/yiiAsKaIMs
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 30, 2018
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold