विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ हुई लीक, यहां से कर सकते है डाउनलोड

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती राष्ट्रीय मुद्दा बन चुकी है। इस फिल्म को लेकर राजूपत संघठन, करणी सेना और अन्य संघठन जबरदस्त विरोध में लगा है।

6 years ago
विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ हुई लीक, यहां से कर सकते है डाउनलोड

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती राष्ट्रीय मुद्दा बन चुकी है। इस फिल्म को लेकर राजूपत संघठन,  करणी सेना और अन्य संघठन जबरदस्त विरोध में लगा है। यह फिल्म रिलीज़ होगी या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है। फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज़ होना थी, लेकिन विवाद बढ़ता देख सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज़ के लिए हरी झंडी नहीं दी है। फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद चरम सीमा पर है। राजस्थान की करणी सेना ने सिनेमा घर को जलाने और डायरेक्टर, एक्टर और एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी दी है।

फिल्म पद्मावती ऑनलाइन हुई लीक

Source = Ytimg

फिल्म पद्मावती को लेकर एक ओर बुरी खबर सुनने में आई है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। इस फिल्म को लेकर पूरे देशभर में बवाल मचा है। वहीं दूसरी और कुछ लोगों ने इस फिल्म का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे है। फिल्म पद्मावती के नाम पर कई प्रकार के फर्जी वीडियो को बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया जा रहा है। जिसे लोग असली वीडियो समझकर देख रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को यह लग रहा है कि फिल्म सही में लीक हो गई है। इसकी वजह से इन वीडियो को लोग ज्यादा संख्या में देख रहे है। इस प्रकार की अफवाह फिल्म इंडस्ट्री में पहले भी उड़ चुकी है।

फिल्म की नेगेटिव  पब्लिसिटी

यूट्यूब पर इस प्रकार के वीडियो से फिल्म पद्मावती को नेगेटिव पब्लिसिटी का शिकार भी होना पड़ रहा है। आप सभी लोगों को यह जानकर ख़ुशी होगी कि फिल्म पद्मावती अभी भी सुरक्षित हाथों में है। यह फिल्म अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। फिल्म पद्मावती के निर्माता संजय लीला भंसाली को फिल्म को लेकर काफी सावधान रहना चाहिए, क्योकि फिल्म इंडस्ट्री में पहले भी फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है। ऑनलाइन लीक होने वाली फिल्मों में मोहल्ला अस्सी, ग्रेट ग्रांड मस्ती, उड़ता पंजाब और गोलमाल शामिल है। अब अगला शिकार दीपिका, रणवीर और शहीद कपूर की फिल्म है। फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही जिस प्रकार का बवाल मचा हुआ है। इसकी वजह से फिल्म निर्माता को पूरी तरह से सावधान रहना चाहिए। 

पद्मावती और खिलजी का ड्रीम सिक्वेंस

Source = Thequint

यह फिल्म महारानी पद्मावती, राजा रतन और खिलजी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता ने महारानी पद्मावती और सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का ड्रीम सिक्वेंस फिल्म में फिल्माया है। आप सभी लोगों ने 16वीं शताब्दी के लेखक मलिक मुहम्मद जायसी के बारे में सुना ही होगा। इन्होंने पद्मावत नाम की बुक लिखी है। इस बुक में उन्होंने महारानी पद्मावती का जिक्र किया है। महारानी पद्मावती के जौहर के बारे में कई ऐतिहासिक पुस्तकों के अलावा राजस्थान के पाठ्य पुस्तक में कहानी पढ़ने को मिलती है। इस कहानी में कहा गया है कि सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी से बचने के लिए रानी पद्मावती ने अन्य महिलाओं के साथ जौहर किया था।

2D से 3D में आए गी फिल्म पद्मावती 

फिल्म पद्मावती के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (5.1-5) और फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी Viacom 18 ने सेंसर बोर्ड के पास 3 एप्लिकेशन फाइल की है। यह फाइल उन्होंने इसलिए किया है कि फिल्म की शूटिंग 2D एडिशन में हुई थी। मगर फिल्म डायरेक्टर और प्रोडक्शन कंपनी अब फिल्म को 3D में  बदलने के लिए प्रयास कर रही है। इसलिए इन्होने सेंसर बोर्ड को 3 एप्लिकेशन फाइल की है।

Comment

Popular Posts