जाने रजनीकांत और अक्षय कुमार की मूवी 2.0 की स्टोरी में क्या खास है

5 years ago
जाने रजनीकांत और अक्षय कुमार की मूवी 2.0 की स्टोरी में क्या खास है

रजनीकांत और अक्षय कुमार दोनों ही अपनी प्रसिद्ध और सुपरहिट फ़िल्मो के लिए जाने जाते है। इस बार दोनों ने एक साथ एक फिल्म 2.0 में काम किया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह है कि फिल्म के पहले शो के 1.2 मिलियन टिकट एडवांस में ही बिक चुके थे। ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी। बताया गया है की यह फिल्म 550 करोड़ की बड़ी बजट से बनी है और भारतीय इतिहास की अब तक की सबसे महँगी फिल्म है। 

जाने क्या है ख़ास इस फिल्म में 

फिल्म के डायरेक्टर एस शंकर ने इस फिल्म में दर्शको को बांध कर रखने के लिए भरपूर प्रयास किये है। फिल्म में पक्षी विज्ञानी पक्षीराजन (अक्षय कुमार) पक्षियों से बड़ा प्रेम करते थे, पर मोबाइल टॉवर के रेडिएशन से पक्षियों को हो रही परेशानियों से तंग आकर वे मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या कर लेते है। फिर कुछ समय बाद चेन्नई शहर में लोगो के मोबाइल फोन आसमान में जाने लगते है। मोबाइल फोन लोगो के लिए खतरा बनने लगता है। फिर कुछ समय बाद आसमान से मोबाइल से बना हुआ पक्षी शहर में आता है और लोगो को परेशान करता है व उनकी जान लेने लगता है। 

इन सभी बातों को जानकर डॉ वसीकरण (रजनीकांत) फिर से चिट्टी को ज़िन्दा करने की पहल करते है। इस फिल्म में डॉ के साथ उनकी असिस्टेंट नीला (एमी जैक्सन) भी है जो एक रोबोट है। फिल्म में कई लोग इसका विरोध करते है पर स्थिति काबू से बहार हो जाने पर डॉ वसीकरण को चिट्टी को वापस जिंदा करना पड़ता है और फिर शुरू होती है क्रोमेन और चिट्टी के बीच जबर्दस्त जंग। 

इस फिल्म को रोमांचक बनाने के लिए 3.D व वीएफएक्स तकनीक का बहुत व्यापक तौर पर उपयोग किया गया है। इस कारण से इसका बजट 550 करोड़ तक गया है और यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनी है।

Comment

Popular Posts