मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके साथी सुनील ग्रोवर के बीच शुरू हुआ विवाद थम ही नहीं रहा है।
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके साथी सुनील ग्रोवर के बीच शुरू हुआ विवाद थम ही नहीं रहा है। मीडिया में चल रही कुछ खबरों के अनुसार सोमवार के दिन ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर ‘नाम शबाना’ के कलाकार फिल्म के प्रमोशन के लिए आने वाले थे।
उस दिन कपिल, सुनील ग्रोवर और चंदन को साथ में शूटिंग करना था। किन्तु सुनील (डॉ. मशहूर गुलाटी) और चंदन (चंदू चाय वाला) ने शो पर आने से इंकार कर दिया। कपिल के कई बार फ़ोन करने पर भी उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।
कपिल का कॉल नहीं उठाये जाने पर शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें कॉल किया, तो दोनों ने कह दिया की अब वे कपिल के साथ काम नहीं करना चाहते। अगर खबरों की बात करे तो शो की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोस ने जब चंदन को मनाने के लिए कॉल किया तो चंदन का जवाब वाकई शॉकिंग था, चंदन ने कहा कि मैं नौकर हूं और अपनी औकात समझ गया हूं। सिद्धू के विवाद सुलझाने के प्रयास पर चंदन ने कहा कि दिल्ली आकर वे उनसे मीटिंग कर लेंगे।
हम आपको बता दें कि इस पूरी घटना की शुरुआत कहा से हुई? ऐसी खबरें आई थीं कि कपिल शर्मा के शो में गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील के साथ कपिल ने आस्ट्रेलिया से मुंबई लौटते वक्त फ्लाइट में हाथा पाई की।
कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया से शो कर इंडिया लौट रहे थे। कपिल विहस्की की एक पूरी बोतल पीकर नशे में धुत्त हो चुके थे। केबिन क्रू खाना सर्व करने पर उनकी टीम ने खाना शुरू कर दिया। यह बात देखकर कपिल नाराज हो गए और उन्होंने कहा की "जब मैंने खाना शुरू नहीं किया तो तुम लोगों ने कैसे ले लिया खाना?"
कपिल फ्लाइट में जोर जोर से चिल्ला रहे थे। उनकी यह हरकत देखकर उनकी टीम के मेंबर ने आधा खाना खाया हुआ प्लेट ही क्रू को लौटाने लगे। कपिल की हरकत से सुनील उन्हें शांत करने की कोशिश करने लगे। इस पर कपिल और भड़क गए और सुनील का कॉलर पकड़कर उन्हें मारने लगे ओर तो ओर उन्होंने अपना जूता निकालकर सुनील पर फेक दिया।
कपिल ने सुनील के साथ हाथापाई करने के साथ-साथ शो छोड़कर जाने और फिर वापस आने की घटना को याद करते हुए उन्हें ताने भी मारे। कपिल ने कहा 'गया था ना तू तो, आया ना वापस मेरे ही पास.'
कपिल को सिक्योरिटी बुलाने की धमकी मिली
यह सब चीज़ों को देखने के बाद फ्लाइट के पैसेंजर्स घबरा गए थे। क्रू कपिल को शांत कराने की कोशिशें कर रहा था पर कपिल सुन ही नहीं रहे थे, इसलिए उन्होंने कपिल को सिक्योरिटी बुलाने की धमकी भी देनी पड़ी थी।
कपिल का कहना है की अचानक ही मेने अपने और सुनील पाजी के बीच लड़ाई की खबर सुनी, कपिल का कहना है की “पहली बात कि यह जानकारी कहां से आई? इसके पीछे मकसद क्या है? अगर मैंने उनके साथ प्लेन में लड़ाई की तो किसने देखा और आपको बताया… क्या वह भरोसे के लायक हैं? कुछ लोग ऐसी बातों के मजा लेते हैं.”
हालांकि कपिल ने यह जरूर माना कि सुनील के साथ उनकी बहस हुई थी, लेकिन कपिल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि हम भी सामान्य लोग हैं और कभी-कभी ऐसा हो जाता है। इस बात की कपिल ने फेसबुक पर सफाई भी दी।
कपिल ने इस पूरी बात को लेकर ट्वीटर पर ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने सुनील ग्रोवर से माफी मांगी है और कहा है की वो खुद भी परेशान है।
Paji @WhoSunilGrover sry if I hurt u unintentionally.u knw vry well how much I luv u. M also upset .love n regards always:)
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 20, 2017
फिलहाल तो कपिल ने माफी मांग ली है और कहा है कि हममें हमेशा अच्छी बातों के लिए झगड़े होते ही रहते हैं। लेकिन सुनील ने जिस तरह इस मामले पर कपिल को सुनाया है, इससे लगता है की कपिल से बहुत चिड़े हुए है और लगता नहीं है की वो शो में कभी वापिस आएंगे।
From a friend, with love @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017
@WhoSunilGrover paji dil jitt liya tusi.. now I love u more n more n more .. hun bada mazaa aan wala a.. akal aan to baad.. I love u.
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 21, 2017
खेर यह बाते कितनी सच है और कितनी जूठ, यह तो वक्त ही बताएगा। क्योकि कुछ लोगो का यह भी कहना है कि अप्रैल आने वाला है तो शायद कपिल सबको उल्लू बनाने वाले है। 1 अप्रैल को शनिवार है और शनिवार को की कपिल का 'द कपिल शर्मा शो’ आता है।
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold