मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो कि उनके पॉवरपैक अभिनय के लिए जाने जाते है।
मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो कि उनके पॉवरपैक अभिनय के लिए जाने जाते है। आजकल वो लोगो को धर्म का पाठ पढ़ाने को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो मैसेज शेयर किया है जो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
नवाज ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में वे कार्ड के जरिये बता रहे है कि पिछले दिनों उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं लेकिन वह 100 फीसदी कलाकार हैं।
नवाज ने इस वाडियो में अपनी बात बोर्ड पर लिखे शब्दों के जरिए बयान की है। पहले बोर्ड में उन्होंने अपना नाम बताया है। दूसरे बोर्ड पर उन्होंने अपना डीएनए चेक कराने की बात लिखी है। इसके बाद उन्होंने कई बोर्ड दिखाए और कहा की वह 16.66% हिन्दू, 16.66% मुस्लिम, 16.66% सिख, 16.66% क्रिस्चन, 16.66% बौद्ध धर्म को मानने वाले और 16.66% दुनिया के बाकी बचे धर्म से हैं। इसके बाद बोर्ड पर लिखा था कि लेकिन जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो पाया कि वह 100% एक आर्टिस्ट हैं।
Sixteen Point Six Six...https://t.co/MKS9gBY6R1
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) April 24, 2017
God bless everyone. I'm not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 16, 2017
आपको बता दे कि नवाज का यह मैसेज सोनू निगम के विवादित ट्वीट के एक हफ्ते बाद आया है। सोनू ने तब ट्वीट किया था 'मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है.' उन्होंने आगे लिखा था, ‘आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी.’
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold