अभिनेता अक्षय कुमार को 64 वें राष्ट्रीय अवार्ड समारोह (4.1-1) में फिल्म 'रुस्तम' के लिए सर्वश्रेस्ठ अभिनेता के अवार्ड से नवाजा गया था।
अभिनेता अक्षय कुमार को 64 वें राष्ट्रीय अवार्ड समारोह (4.1-1) में फिल्म 'रुस्तम' के लिए सर्वश्रेस्ठ अभिनेता के अवार्ड से नवाजा गया था। इसी के बाद से कई बार उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा है। कहा जा रहा है कि 'दंगल' और 'अलीगढ' जैसी फिल्मों को नज़रअंदाज़ कर अक्षय को यह अवार्ड कैसे दे सकते हैं।
इन सभी बातो पर अभी तक तो खिलाडी कुमार चुप थे, लेकिन हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं पिछले 25 वर्षों से यह सुनता आया हूं कि जब भी कोई जीतता है तो उसके बारे में चर्चा शुरू हो जाती है. यह कोई नई बात नहीं है. कुछ लोग हमेशा विवाद पैदा करते हैं. ‘उसे नहीं जीतना चाहिए, दूसरे व्यक्ति को जीतना चाहिए था.'
उन्होंने कहा, ‘ठीक है. मैंने 26 साल बाद यह अवार्ड जीता है. अगर वो भी आपका मन करे तो ले लो.'
So Happy that finally My Stunt Community is NOW insured for their Brave work & Heartfelt Dedication to Entertain the people of this Country pic.twitter.com/JVwEQCVIFD
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 24 April 2017
एसोसिएशन के कार्यक्रम में बात करते हुए अक्षय ने कहा कि एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट और साल 2017-18 के लिए स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 370 स्टन्टमैन को भी बीमा देने की बात कही हैं।
जब अक्षय से पूछा गया कि उनके इस कार्य के लिए पद भूषण के लिए आपके नाम का विचार किया जा सकता है, इस पर अक्षय कुमार ने कहा ‘ऐसा पुरस्कार जीतने के लिए आपको बहुत बडा काम करना होता है. उसके बाद लोगों को यह भी लग सकता है कि आप इस पुरस्कार के योग्य हैं. हम अपने स्टंटमैन के लिए ऐसी चीजें कर रहे हैं जो भी हम कर सकते हैं.'
अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि बॉलीवुड में भी कुछ पुरस्कार स्टन्टमैन के लिए भी हो जिनमे से उनके प्रदर्शन का भी सम्मान हो ताकि उनके कड़े परिश्रम को पहचान मिले।
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold