रजनीकांत के फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है। यह बात तो हम सभी जानते है।
रजनीकांत के फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है। यह बात तो हम सभी जानते है। इनकी लोकप्रियता का अंदाजा तो इसी बात से लगा सकते है कि जिस दिन उनकी फिल्म कबाली रिलीज़ हुई थी उस दिन साउथ के कई ऑफिसो में छुट्टी डिक्लेअर कर दी गयी थी।
लेकिन क्या आप जानते है कि इस सुपरस्टार के फैन भारत की आम जनता ही नहीं बल्कि दूसरे देश के प्रधानमंत्री भी है। आप खुद ही सोचिये जब किसी देश का प्रधानमंत्री दूसरे देश के दौरे पर जाता है तो वो क्या करता है? वो वह उस देश के नेताओं और राजनायिकों से मिलता है, लेकिन मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के साथ मामला कुछ अलग है।
आपको बता दे कि मलेशिया के प्रधानमंत्री तो रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं। वे जब भारत के दौरे पर आये थे तो भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित थे। वे अपनी पत्नी रोस्माह मंसूर के साथ भारत आए हुए हैं और गुरूवार के दिन चेन्नई में रजनीकांत से मिलने उनके घर भी पहुंचे।
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक को तमिल फिल्मे बहुत पसंद आती है। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं इस बात के लिए बेहद उत्सुक हूं कि कबाली के सीक्वल की शूटिंग मलेशिया में की जाए.’ 6 दिन के लिए भारत के दौरे पर आये प्रधानमंत्री गुरुवार के दिन चेन्नई पहुंचे और अगले दिन शुक्रवार को उन्होंने रजनीकांत से उनके घर में मुलाकात की। इतना ही नहीं उन्होंने बिलकुल आम प्रशंसक की तरह रजनीकांत के साथ सेल्फी भी ली।
Who doesn’t know @superstarrajini ? Happy to meet the superstar in person today. pic.twitter.com/zGmnyeckrt
— Mohd Najib Tun Razak (@NajibRazak) March 31, 2017
I am extremely happy to have met an excellent, friendly and warm person today ... The Honourable Prime Minister of Malaysia @NajibRazak ji pic.twitter.com/5Ui4oQaS6c
— Rajinikanth (@superstarrajini) March 31, 2017
आपको बता दे कि नजीब ही नहीं उनकी पत्नी रोस्माह मंसूर भी बॉलीवुड और तमिल फिल्मों को बहुत पसंद करती है। वे दोनों हिन्दी, तमिल और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्में भी देखते हैं।
नजीब ने कहा ‘‘मलय भाषा में संस्कृत के कई शब्द हैं. हमारा खानपान, हमारी संस्कृति, मनोरंजन, बॉलीवुड की फिल्में, तमिल फिल्में .. मैं तो तमिल फिल्मों का बड़ा फैन हूं. मैंने चेन्नई का दौरा किया.’’
आपको बता दे कि वर्ष 2016 में रिलीज हुई कबाली भारत में और विदेशों में सुपरहिट रही थी। कबाली में सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे और रजनीकांत ने पिछले वर्ष मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब से मिलने की इच्छा तब जताई थी। जब वो मलेशिया में अपनी हिट फिल्म कबाली की शूटिंग कर रहे थे। ये फिल्म माफिया गैंगवार पर आधारित थी।
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold