StillUnfold
पाकिस्तान की धरती पर गूंजा गायत्री मंत्र - पीएम नवाज शरीफ ने कहा हैप्पी होली - वीडियो वायरल

StillUnfold

पाकिस्तान की धरती पर गूंजा गायत्री मंत्र - पीएम नवाज शरीफ ने कहा हैप्पी होली - वीडियो वायरल

पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और दमन की तमाम खबरें आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर विश्वास ही नहीं होता है। दअरसल, इन दिनों एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने गायत्री मंत्र का पाठ करते हुए एक लड़की दिखाई दें रही है। 

मीडिया सूत्रों के अनुसार ये वीडियो कराची में होली के मौके पर आयोजित एक समारोह का है। जहां पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ बतौर चीफ गेस्ट वहां पर मौजूद थे। इस दौरान पाकितनी गायिका नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया। कराची में होली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शरीफ ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘हैप्पी होली’ कहकर की।

नवाज शरीफ गायत्री मंत्र का पाठ खत्म होने पर तालियां बजाकर हौसला अफजाई भी करते दिखाई दिये हैं। बीते मंगलवार को कराची में होली के मौके पर नवाज शरीफ हिंदू समुदाय के लोगों के साथ एक समारोह में नजर आए हैं। जिसे देखकर हर भारतीय आश्चर्यचकित हो जायेगा। 

इस समारोह के दौरान उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जबरन धर्मांतरण और दूसरे धर्म के पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचाना इस्लाम और पाकिस्तान में अपराध है। हिंदुओ के साथ यहां होली के एक आयोजन में उन्होंने कहा कि यह किसी का काम नहीं कि वह फैसला करे कि कौन जन्नत जायेगा और कौन जहन्नुम लेकिन पाकिस्तान को धरती पर जन्नत बनाना है।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक धर्म विशेष को ग्रहण करने के लिए कोई किसी पर दबाव नहीं डाल सकता। शरीफ ने वहां पर उपस्थित लोगों से कहा कि इस्लाम सभी को उनकी जाति, धर्म से ऊपर महत्व देता है और मैं यह स्पष्ट रूप से कहता हूं कि किसी को उसका धर्म जबरन परिवर्तित करने के लिये मजबूर करना अपराध है और यह हमारा कर्तव्य है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पूजा घरों की सुरक्षा की जाए।

हिंदू समुदाय के अहम सदस्य और अल्पसंख्यक सांसदों ने इस समारोह में हिस्सा लिया जहां प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि पाकिस्तान में जंग आतंकवाद और उन लोगों के बीच है जो देश को प्रगति और विकास के रास्ते पर देखना चाहते हैं।


StillUnfold

Related Article

100 वर्ष का हो गया है 1 रुपए का नोट, जाने खासियत

जानिए उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदि...

ट्रम्प का वार - अफगान-पाक बॉर्डर पर ISIS पर फ...

महेंद्र सिंह धोनी का बाहुबली अवतार देख खड़े ह...

मोदी सरकार के चौतरफा दवाब के बाद विजय माल्या ...

इस्लामिक मुद्दों पर ताबड़तोड़ फैसले लेकर मोदी स...