StillUnfold
प्रशंसकों ने अफरा तफरी में तोड़ दिया विराट कोहली का दाहिना कान

StillUnfold

प्रशंसकों ने अफरा तफरी में तोड़ दिया विराट कोहली का दाहिना कान

इसी हफ्ते बुधवार के दिन दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में रखे मोम पुतलों में एक नया पुतला जोड़ा गया था । ये पुतला किसी और का नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का था । म्यूजियम में जब से विराट का पुतला लगा तब से इसकी एक झलक पाने के लिए म्यूजियम में प्रशंसकों की भीड़ बढ़ गई ।

Source =India

विराट के प्रशंसकों की भीड़ विराट के पुतले के साथ सेल्फी खिचाने लगे । इसी दौरान प्रशंसकों के बीच आफरा तफरी का आलम हो गे और ऐसे में किसी प्रसंशक ने विराट के पुतले का दाहिने साइड का कान हीं तोड़ लिया ।

Source =Deccanchronicle

जैसा की आप जानते हीं होंगे मैडम तुसाद म्यूजियम में घूमने आने वाले आगंतुकों को यहां लगे अलग अलग सिलेब्रिटीज के मोम के पुतलों के संग फोटो और सेल्फी आदि खिंचाने और साथ हीं छूने की भी छूट मिली रहती है। मैडम तुसाद म्यूजियम ऐसा इसलिए करता है क्योंकि वहां आ कर उन सेलेब्रिटीज के प्रसंशक खुद को अपने हीरों के बिलकुल पास होने का अहसास महसूस करें ।

Source =Amarujala

बहरहाल दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में इस तरह का बाक्या पहली बार हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी के पुतले को किसी विजिटर के द्वारा नुक्सान पहुंचा होगा । विराट कोहली खुद दिल्ली से हैं और वो अभी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे हैं, ऐसे में उनके पुतले के अनावरण के बाद से ही तुसाद म्यूजियम में आम दिनों की तुलना में भीड़ कुछ ज्यादा हीं बढ़ी गई है। विराट के प्रशंसकों का उनके मोम के पुतले के साथ फोटो खिंचाने का जोश बढ़ता गया और इसी दौरान अफरा-तफरी मच जाने से इस पुतले का कान टूट गया।

हालांकि, इस घटना के घटने के तुरंत बाद म्यूजियम का प्रबंधन हरकत में आ गया और विराट के पुतले के क्षतिग्रस्त दाहिने कान को जल्द ही सही कर दिया गया। विराट के इस मोम के पुतले को सही कर देने के बाद एक बार फिर से उसे सही जगह लगा दिया गया है।

Related Article

राजद नेता ने महिला डांसर के साथ कर दी अश्लील ...

सनी लियोन सरोगसी से बनी जुड़वा बच्चों की माँ, ...

आम आदमी की हवाई उड़ान को मोदी ने दिए पंख: सिर्...

श्रीनगर लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी: फ...

कैश या कार्ड भूल जाइए, अब सिर्फ उंगली से होगा...

इस मॉडल को देख आप भूल जाएंगे प्रिया प्रकाश वर...