अनुष्का शर्मा ने जिसे कचरा फेंकने के लिए लताड़ा उसकी माँ ने कहा ये सब पब्लिसिटी स्टंट

अभी कुछ हीं दिन हुए हैं जब अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक अनजान शख्स को अपनी कार से सड़क पर बोतल फेंकने पर ना सिर्फ झाड़ लगाई थी बल्कि ऐसा करते हुए उनके पति विराट कोहली ने अनुष्का का एक वीडियो क्लिप भी बनाया और उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर पोस्ट भी कर दिया। पर अब यह मामला कुछ अलग रंग लेता हुआ तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है ।

पहले तो अनुष्का के विडिओ में नजर आ रहे बोतल फेंकने वाले व्यक्ति अरहान सिंह नाम के इस व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर विराट और अनुष्का के विरोध में एक पोस्ट डाला और अब उस व्यक्ति की माँ गीतांजलि एलिजाबेथ ने भी इस मामले पर विराट अनुष्का के उपर हमला बोलते हुए एक पोस्ट डाल दिया है ।

अरहान की गीतांजलि ने इस पूरे वाक्ये को सफाई के नाम पर बस एक सस्ता सा पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है । उन्होंने इन्स्ताग्राम पर डाले अपने एक पोस्ट में लिखा की 'विराट और अनुष्का ने अपने वीडियो और पोस्ट के जरिए उनके बेटे के निजता के अधिकार का उल्लंघन किया और उसे दुनिया के सामने शर्मसार किया।'

अरहान की माँ ने अपने पोस्ट में आगे लिखा की 'सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए अरहान का चेहरा भी ब्लर नहीं किया गया। अब मुझे अपने बेटे की सुरक्षा की चिंता है। तुम लोगों ने अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए ये वीडियो पोस्ट किया । तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। किसी की इमेज को इस तरह बिगाड़ने की।'

Related Article

पंजाब: पूर्व विधायक की 16 साल की बेटी से व्या...

तीन तलाक को राजनीतिक ना बनाये - यह पुरानी व्य...

आतंकी का चैलेंज ‘चलो लड़ते हैं’, मेजर शुक्ला न...

सरकार ने फ्री हैंड किया तो आर्मी ने दिखाया दम...

इंदौर के शेर के नाम से मशहूर सुरेश सेठ का हुआ...

'मिट्टी घोटाले' पर लालू - हम तो खुद अपनी गायो...