प्रणब दा ने पिता की तरह मेरा ख्याल रखा: पीएम नरेंद्र मोदी

रविवार को राष्ट्रपति भवन में एक पुस्तक 'प्रेसिडेंट ए स्टेटमेंट' के विमोचन के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे की प्रशंसा की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि 'अलग विचार रखते हुए भी हमने निकट सहयोग से काम किया है।'       

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ने कहा, 

'हमने अपने अलग-अलग विचार खुद तक सीमित रखे, उन विचारों ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के बीच संबंधों को प्रभावित नहीं किया.'

इस अवसर पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने कहा, 

'मैं यह कभी नहीं भूलूंगा कि जब मैं दिल्ली आया तो मुझे मार्गदर्शन के लिए प्रणब दा जैसा कोई मिला.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 

'पिता की तरह प्रणब दा ने मुझे रास्ता दिखाया. वह मुझसे कहते थे, मोदी जी पर्याप्त आराम करिए, अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें.'

पीएम ने आगे कहा, 

'प्रेजिडेंसी एक प्रोटोकॉल से कहीं ज्यादा है. इस पुस्तक की तस्वीरों के जरिए हम राष्ट्रपति की इंसानियत की झलक पाते हैं, हमें अपने राष्ट्रपति पर गर्व है.'

17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के चुनाव

आपको बता दें कि इस माह के अंत में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके पहले 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। जिसमें एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद (2.2-6) को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने मिलकर लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

Related Article

मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से की शादी... वज...

मोदी के 3 साल - केंद्र सरकार की योजनाएं जिनका...

वो 5 प्रसिद्ध भारतीय महिलाएं जो अपने पति से ज...

सजिर्कल स्ट्राइक से भारत ने कराया ताकत का एहस...

योगी के राज में विश्वविद्यालयों में हो रहा है...

बाबा राम रहीम यौन शोषण मामले में दोषी करार, भ...