मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटीज के देश भर के सभी ब्रांच की कराई जायेगी जांच

"मिशनरीज ऑफ चैरिटीज" एक बड़ी संस्था है जिसे विदेशों से बहुत सारा धन मिलता है। अभी तक किसी भी केंद्र या राज्य की सरकार ने टेरेसा की इस चर्चित संस्था "मिशनरीज ऑफ चैरिटीज" में हो रही अनियमितता की जाँच करने की हिम्मत नहीं हो पायी थी और इसका बड़ा कारण था विदेश में बैठी लॉबी जो इसको शक्तिशाली बनाती थी। 

Source =Amarujala

बता दें की कई सालों से बहुत सारे हलकों में ईसाई मिशनरियों पर धर्मान्तरण करवाने के आरोप लगते रहे हैं पर पहले की कोई भी सरकार ने इन आरोपों पर कान देने की भी कोशिश नहीं की जांच की बात तो दूर हीं थी। पर अब जब मदर टेरेसा की बनाई मशहूर संस्था "मिशनरीज ऑफ चैरिटीज" पर बच्चों की तस्करी करने का आरोप सिद्ध हो चूका है तब इसके खिलाफ पहली बार केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार की टेढ़ी नजर इस संस्था पर पड़ गई है। बता दें की केंद्र सरकार की ओर से "मिशनरीज ऑफ चैरिटीज" की देश भर में स्थिति सभी शाखाओं के जाँच के ऑर्डर दे दिए गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब टेरेसा की संस्था के सभी शाखाओं की जाँच की जाएगी।

Source =Langimg

मोदी सरकार की केविनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने देश के सभी राज्य सरकारों को इस बाबत निर्देश दे दिया है कि देश भर के 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' के अंतर्गत चल रहे बाल सुविधा गृहों की जल्द से जल्द जांच करवाई जाए।  झारखंड में अवस्थित 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' से जुड़ी एक बच्चो की संस्था द्वारा बच्चों को कथित तौर पर बेच दिए जाने की घटना सामने आ जाने के बाद मेनका गांधी ने जांच का निर्देश जारी किया है।

Source =News18

बता दें की कुछ दिन पहले झारखंड स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटीज के एक बालगृह से सैकड़ो बच्चे की तस्करी का मामला सामने आया था।  इस मामले के अंतर्गत कई सालों से बालगृह की सिस्टर बच्चों को बेच दिया करती थी। इन आरोपों के सामने आने के बाद आरोपी सिस्टर सभी आरोपों को सच बताते हुए इसे क़ुबूल भी कर लिया है।  इसके बाद हीं देश भर के बालगृह की जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Source =Eenaduindia

Related Article

ट्रिपल तलाक की शिकार मुस्लिम महिला ने लगाई यो...

वाजपाई जी के आरंभ को दिया मोदी ने अंजाम, आईजॉ...

समुद्र की लहरों के बीच और गहरी हुई मोदी-नेतन्...

दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर खिलाडी एबी डिविलियर्...

हैकर्स का दावा, नासा ने खोज लिया एलियंस का अस्तित्व

दिल्ली फिर हुई शर्मसार, छात्रा पर फेंका वीर्य...