v
नरेंद्र मोदी कौन है? ये अगर भारत में किसी से पूछा
नरेंद्र मोदी कौन है? ये अगर भारत में किसी से पूछा जाये तो हर एक व्यक्ति आपको उनके बारे में बता देगा। लेकिन यही सवाल जब किसी विदेशी से पूछा जाए तो आपको जवाब सुनकर बहुत आश्चर्य होगा। जी हां, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें विदेशी सैलानियों से जब पूछा गया कि नरेंद्र मोदी कौन है? तो देखिये उनके जवाब क्या थे?
सबसे पहले एक स्पेनिस लड़के से पूछा गया तो उसने बोला कि मोदी जी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी ज्यादा शक्तिशाली है। साथ उसने अपने पंच से इशारा करते हुए कहा कि मोदी जी को पंच मार कर डोनाल्ड ट्रंप से अमेरिकावालों को आजादी दिलानी चाहिए।
जब स्पेन की एक महिला जो खुद को योगा शिक्षक बता रही थी। उनसे पूछा गया कि नरेंद्र मोदी कौन है? तो उन्होंने कहा, विश्व योग दिवस शुरू किये जाने के लिए मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद। ज्यादातर लोगों को 21 जून की तारीख योग दिवस के रूप में याद थी। साथ ही साथ कुछ लोगों ने तो योगा के कुछ स्टेप्स भी करके दिखाए।
कुछ लोगों ने मोदी फोटो देखने के बाद कहा 'वेरी पावरफुल पर्सन' और लोग तो ऐसे भी थे जिन्हे 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' का नारा भी याद था। यह जवाब सुनकर तो रिक्शावली भी अचंभित थी। शख्स ने मोदी को फोटो देख कर गांधी बता डाला।
आपको बता दे कि भारत से स्पेन की दूरी करीब 7,951 किलोमीटर है। पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दर्शाने के लिए वहां के लोगो के बीच बनाये गए इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर बहुत शेयर किया जा रहा है। 26 मई 2017 को यह वीडियो वायरल हुआ। जिस दिन साल २०१४ को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली थी।
नरेंद्र मोदी को साल 2014 लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित करने के बाद बीजेपी ने देश भर में उनका प्रचार प्रसार किया। नरेंद्र मोदी को घर-घर पहुंचाने की कोशिश में जन सभाये आयोजित करने के साथ-साथ मीडिया कैंपेन भी चलाये गए थे।
जो सफल रहा और बीजेपी सत्ता में आ गयी और नरेंद्र मोदी प्रधानमत्री के रूप में आये। जिसके बाद भारत को अंतर्राष्ट्रीय मजबूती देने के लिए मोदी ने कई विदेश यात्राएं भी की।
अब मोदी सरकार के 3 साल हो गए है। इसी मौके पर स्पेन के इबीसा द्वीपसमूह पर यू-टूबर रिक्शावली पहुंची और लोगों को भारत के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की फोटो दिखाकर उन्हें पहचाने को कहा और उनका यह सर्वे बहुत हद तक सफल भी रहा।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold