v क्या वर्दी पहनने के बाद पुलिस वाले भूल जाते है इंसानियत? देखें वर्दीवाले गुंडे का वीडियो | Stillunfold

क्या वर्दी पहनने के बाद पुलिस वाले भूल जाते है इंसानियत? देखें वर्दीवाले गुंडे का वीडियो

उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां

6 years ago
क्या वर्दी पहनने के बाद पुलिस वाले भूल जाते है इंसानियत? देखें वर्दीवाले गुंडे का वीडियो

उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य की कानून व्यस्था को सुदृढ़ बनाने में लगे हुए है, तो वही दूसरी तरफ कानून के रक्षक ही जनता के दुश्मन बनकर उनकी पीठ पर कोड़े बरसा रहे है।

वैसे योगी जी को सीएम बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कई कड़े कदम उठाये है। 

परन्तु सोचने वाली बात यह है कि 'क्या सिर्फ मुख्यमंत्री ही पुरे राज्य को सुधार सकते है? जी नहीं ऐसा नहीं है। किसी राज्य को बेहतर बनाने के लिए अधिकारी से लेकर जनता तक हर किसी का सहयोग महत्वपूर्ण होता है। 

दरअसल, यह सब हम आपको इसलिए बता रहे है, क्योंकि इन दिनों लखनऊ के चारबार रेलवे स्टेशन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। जहां रिक्शावालों को हटाने के नाम पर कानून का एक रक्षक पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग रिक्शेवाले को बहुत बेदर्दी से मारता हुआ दिख रहा है। 

आखिर कब पुलिस की छवि सुधरेगी, कब पुलिस वर्दीवाले गुंडे के बदले, दोस्त बन कर काम करेगी? यह प्रश्न इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में भी उठेगा।

Comment