v यूपी में होगा बहुत कुछ बंद, अब यूपी बनेगा नरेंद्र मोदी के सपनों का राज्य | Stillunfold

यूपी में होगा बहुत कुछ बंद, अब यूपी बनेगा नरेंद्र मोदी के सपनों का राज्य

हिन्दुत्व की कट्टर छवि को लेकर कुछ वर्गों द्वारा...

7 years ago
यूपी में होगा बहुत कुछ बंद, अब यूपी बनेगा नरेंद्र मोदी के सपनों का राज्य

हिन्दुत्व की कट्टर छवि को लेकर कुछ वर्गों द्वारा व्यक्त आशंकाओं को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ख़ारिज कर दिया है| उन्होंने कहा है की उनकी सरकार प्रदेश के विकास के लिए नया ढांचा खड़ा करेगी| अब सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' की प्रेरणा के साथ चलेगी और हर जाति, वर्ग, समुदाय और प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगी|

योगी ने की मोदी की तारीफ

Source = Blogspot

मंगलवार को संसद में बजट सत्र के दौरान आदित्यनाथ योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम कर प्रशंसा की| उन्होंने कहा उत्तरप्रदेश नरेंद्र मोदी के सपनों का प्रदेश बनेगा| योगी ने कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव के समय तमाम तरह की बातें कहीं जा रही थी| उस वक्त मोदीजी लोगों के पास जा रहे थे और देश एवं अर्थव्यवस्था के समक्ष उत्पन्न विकट परिस्थितियों में उन्होंने प्रधानमंत्री पद का दायित्व संभाला था|

लेकिन सभी को साथ लेकर चलते हुए मोदी जी ने जिस तरह से अर्थव्यवस्था और देश के विकास को गति प्रदान करने का काम किया, वह दुनिया के समक्ष आदर्श है|

योगी ने कहा उत्तर प्रदेश को बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त

योगी ने कहा की में सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम नया उत्तर प्रदेश बनाएंगे जो होगा भ्रष्टाचार मुक्त, दंगों से मुक्त, गुंडागर्दी से मुक्त और जहा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो| 

उन्होंने आश्वासित किया की जब से उन्हें गोरखपुर का सांसद चुना गया है पिछले डेढ़-दो दशकों के दौरान वहां गुंडागर्दी की एक भी घटना नहीं हुई| उन्होंने कहा गोरखपुर में व्यापारियों को गुंडा टैक्स नहीं देना पड़ा, ना ही अपहरण हुए और ना ही दंगे| हम पूरे यूपी में ऐसी ही स्थिति बनाएंगे|

यूपी में होगी बहुत सी चीज़े बंद 

उन्होंने अपने भाषण में कहा की यूपी में बहुत सी चीज़े बंद होने वाली है| योगी के बयान से अब यह कयास लगाये जा रहे है की आखिर उत्तरप्रदेश में क्या बंद होगा? हम आपको बता दे की योगी यूपी में अवेध शराब खाने, गुंडा गर्दी, महिलाओ से छेड़खानी, अवैध बूचड़खाने आदि चीज़े बंद करवाने वाली है|

राशि को विकास कार्यो में करेंगे खर्च 

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो राशि विकास कार्यो में नहीं खर्च हो पाई है, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे प्रभावी ढंग से खर्च किया जाए| मोदी की तारीफ करते हुए योगी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू में ही स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार गरीबों के विकास को समर्पित है इसलिए उस दिन के बाद से अब तक यह सुनिश्चित किया कि किसी के साथ किसी भी तरह का कोई भी भेदभाव ना हो| 

इसलिए कई योजनाओ को अंजाम दिया गया जैसे रसोई गैस उपलब्ध कराने की उज्जवला योजना, जनधन खाता खेलने की योजना, स्टैंडअप और मुद्रा योजना आदि| योगी ने कहा कि हम उत्तरप्रदेश को भी मोदी के सपनों का प्रदेश बनाएंगे|

Comment