v सूरत में पीएम मोदी का मेगा रोड शो - राम की तरह हुआ स्वागत | Stillunfold

सूरत में पीएम मोदी का मेगा रोड शो - राम की तरह हुआ स्वागत

भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार

7 years ago
सूरत में पीएम मोदी का मेगा रोड शो - राम की तरह हुआ स्वागत

भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी सूरत के लोगों के बीच पहुंचे है। सूरत पहुंचने के बाद सूरतहवाई अड्डे पर सीएम विजय रूपानी ने मोदी का स्वागत किया और एयरपोर्ट से निकलते ही पूरा सूरत शहर मोदी के स्वागत के लिए तैयार था।

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने खुली गाड़ी में 11 किलोमीटर का सफर पूरा किया। मोदी जी की एक झलक पाने के लिए सूरत के सड़कों पर हजारों की तादाद में जाम लग गया। आलम ये रहा कि 12 किलोमीटर तक भारी जाम लगा हुआ था।

मोदी जी के मेगा रोड शो के दौरान सूरत किसी उत्सव से कम नहीं लग रहा था। आइये जानते है मोदी जी के रोड शो के दौरान कि कुछ और भी बाते।

  • बंद जीभ में नहीं पीएम मोदी ने खुली गाड़ी में 11 किलोमीटर का सफर पूरा किया। पूरे रास्ते में सड़क के दोनों ओर कई लोग मौजूद थे।
  • लोगो ने मोदी का राम की तरह स्वागत किया। लोगों ने अपने मोबाइल की लाइट जलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस रौशनी से सूरत और भी जगमग दिख रहा था।
  • लोग मोदी जी के सूरत आने के लम्हे को कैमरे में कैद करना चाहते थे। कई जगह सेल्फी को लेकर मारा-मारी भी दिखाई दी।
  • मोदी जहां-जहां से भी गुजरे वहा जम कर मोदी मोदी के नारे लगे। लोगों के हाथों में बीजेपी का झंडा भी दिख रहा है।
  • पीएम मोदी के काफिले में सुरक्षा दस्ते के अलावा करीब 15 हजार बाइकर्स भी शामिल थे। मोदी के काफिले को एस्कॉर्ट करने वाला दल महिला बाइकर्स का था।
  • मोदी की रैली में मोदी को पहनाने के लिए इतनी बड़ी माला दी गई जो पूरी गाड़ी पर आ गई।
  • कई जगह दीवार पर मोदी का भाषण चल रहा था और मोदी जी उसी के सामने से गुजरे।

मोदी जी ने एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक 11 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान यह पूरा रास्ता रोशनी से नहाया हुआ था। लोगों ने दिल खोल कर अपने पूर्व सीएम और मौजूदा पीएम का स्वागत किया।

Comment