v सिर्फ गोमाता की जय ना बोले, गोरक्षा के लिए आगे भी आये – सीएम योगी | Stillunfold

सिर्फ गोमाता की जय ना बोले, गोरक्षा के लिए आगे भी आये – सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदे

7 years ago
सिर्फ गोमाता की जय ना बोले, गोरक्षा के लिए आगे भी आये – सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में विकास के साथ साथ गोरक्षा (5.1-6) के लिए भी बड़े कदम उठा रहे है। वे इस मामले में बोलने में विश्वास नहीं करते, बल्कि करनी पर भरोसा करते है। यही वजह है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा के अभिनन्दन समारोह मे योगी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि; 

“गो माता की जय बोलने से गाय का संरक्षण नहीं हो पाएगा. जय बोलें लेकिन ईमानदारी से अपने स्तर से भी प्रयास करें, तभी गो माता बच पाएंगी”

योगी ने कहा कि गोवंश की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है, गौकशी और गौतस्करी पर रोक लगाई गई है। योगी के आदेश मुताबित जो लोग इसके विरुद्ध काम करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके अलावा योगी का कहना है कि हम सभी को अपने दायित्वों को निभाना होगा तभी हम अपने बीच की कुरीतियों को दूर पाएंगे।

जाति ले आधार पर महापुरुषों को बाटना पाप

यूपी सीएम ने कहा कि; “हमने हर जाति के महापुरुषों को जाति के आधार पर बांट दिया है. यह घोर पाप है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम ने आजादी के प्रति नई जान फूंकी है, लेकिन आज हम इसे दुर्भाग्य कहे कि इसे सांप्रदायिकता की राजनीति के साथ जोड़ा गया है.”

योगी का कहना है कि सभी को महापुरुषों के प्रति जागरुक होना चाहिए। इसलिए महापुरुषों के जन्मदिन पर छुट्टी देने के एवज में उस दिन विद्यालयों में महापुरुषों के जीवन-दर्शन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चाएं की जानी चाहिए। इससे नयी पीढ़ी के लोग उनके बारे में जान पाएंगे।

मीडिया के लिए आने वाले समय में चुनौती

योगी ने कहा कि मीडिया को अपनी विश्वसनीयता बनाए रखनी होगी, क्योंकि आने वाले समय में उसके सामने बहुत चुनौतियां होगी। यदि ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में लोग ना ही अखबार पढ़ेंगे और ना ही टीवी देखेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी जेब में रखा एक मोबाइल फोन भी उन्हें आसानी से सूचनाएं उपलब्ध करा देगा। सोशल मीडिया का महत्व आजकल इतना बढ़ गया है कि कुछ सेकेंड में सूचनाएं या खबरें करोड़ों लोगों तक पहुंच जाती हैं।


Comment