v
मशहूर सिंगर सोनू निगम द्वारा
मशहूर सिंगर सोनू निगम द्वारा 'अजान' से सुबह-सुबह नींद में खलल पड़ने पर किए गए ट्वीट्स ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। इन ट्वीट्स को करने के बाद अब उनकी नींद ओर भी खलल पद गया है। दरअसल, कोलकाता में उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। खुले एलान में सोनू निगम का सिर मुंडवाने और जूते की माला पहनाने की बात हो रही है। इस चीज़ को देखते हुए पुलिस ने उनके घर पर पहरा बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सोशल साइट्स पर एक पिक्चर भी वायरल हो रही है। जिसमें उनका सिर काटने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की बात कही गई है।
सोनू के ऐसे ट्वीट के बाद वेस्ट बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद साह अतेफ अली अल कादरी ने ये एलान जारी किया है कि यदि कोई व्यक्ति सोनू निगम का सिर मुंडवाएगा, फटे जूतों की माला पहनाएगा और पूरे देश में घुमाएगा तो वे उस व्यक्ति को 10 लाख रुपए का इनाम देंगे।
डीएनए न्यूज पेपर के मुताबित कादरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि किसी भी व्यक्ति को दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। सोनू के ट्वीट से गुस्साए कादरी ने तो यहाँ तक कह दिया कि सोनू निगम जैसे लोगों को देश के बाहर कर देना चाहिए।
संस्था के महासचिव साबिर अली ने कहा कि मुस्लिम सुबह नमाज के लिए उठते हैं तो हिंदू सूर्य नमस्कार के लिए सुबह उठते हैं। सुबह उठना कौनसा गुनाह है। आजकल अर्जित सिंह को सोनू से ज्यादा पैसा मिल रहा है, इसलिए सोनू पब्लिसिटी के लिए इस तरह की बात कर रहे है।
यह सब बातो पर सोनू निगम ने भी ट्वीट कर इस बारे में पूछा है कि ‘क्या यह धार्मिक गुंडागर्दी नहीं है ?
So this is not religious Gundagardi.. https://t.co/5jyCmkt3pm
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 19, 2017
इतना ही नहीं सोनू ने ‘फतवे’ का भी जवाब भी दिया है। सोनू ने प्रेस को आमंत्रित कर कहा कि बुधवार को दोपहर बाद दो बजे वे खुद अपना सुर मुंडवाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सिर मुंडने वाले को 10 लाख देने के लिए मौलवी तैयार रहें।
Today at 2pm Aalim will come to my place, and shave my head. Keep your 10 lakhs ready Maulavi. https://t.co/5jyCmkt3pm
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 19, 2017
इसके अलावा मंगलवार रात को भी सोनू ने कई ट्वीट्स किये।
"प्रिय लोगों, जो भी यह प्रचारित कर रहा है कि मेरे ट्वीट्स मुस्लिम विरोधी हैं वह एक भी जगह ऐसी बता दें जहां मैंने ऐसा किया है, मैं माफी मांग लूंगा"
And dear Everyone, for those who are tainting my Tweets anti Muslim, tell me 1 place where I have said anything related, & I'll apologize.
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 18, 2017
इसी दौरान इलाहाबाद में कांग्रेस के एक नेता हसीब अहमद ने भी सोनू के बयानों का विरोध किया ओर तो ओर उन्होंने सोनू को जूते मारने वाले को लाखों रूपये ईनाम देने का एलान भी किया है।उनके मुताबित सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए विवादास्पद बयान देने वाले सोनू निगम जैसे लोगों का अब यही इलाज है।
इसके बाद सोनू ने अपनी बात साफ करते हुए लिखा है, ' जब मैंने लाउडस्पीबकर्स की बात की तब मैंने मंदिर और गुरुद्वारों की भी बात की। क्या यह समझना कठिन है?
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold