v मुसलमानों ने राम मंदिर को लेकर लगाया ऐसा होल्डिंग - हक्के बक्के रह जायेंगे आप | Stillunfold

मुसलमानों ने राम मंदिर को लेकर लगाया ऐसा होल्डिंग - हक्के बक्के रह जायेंगे आप

7 years ago
मुसलमानों ने राम मंदिर को लेकर लगाया ऐसा होल्डिंग - हक्के बक्के रह जायेंगे आप

जब भी जातिवाद विवाद सामने आते है तो उंगलिया मुस्लिम समुदाय के उन लोगों पर भी उठती है जिन्होंने किसी के लिए कुछ गलत नहीं किया। राम मंदिर के कार्य को लेकर भी ऐसा ही हो रहा है। कई लोग इस बात का फायदा उठाकर मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रहे है।

एक तरफ जहां कई नेता और मीडिया वाले अपनी रोटी सेकने के लिए राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां पैदा कर रहे है। वही दूसरी तरफ मुसलमान समुदाय के कुछ लोग इनके विपरीत अपनी प्रतिक्रिया प्रकट कर रहे है।

लेकिन मुसलमानों को भड़काने वाले मौका परस्त राजनेताओं को अब समझना होगा कि यह भारत देश है और भारत में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहना पसंद करते है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण यूपी में लगे एक पोस्टर को देखकर मिल सकता है और उन्हें ही क्या यह पोस्टर देश के हर उस नागरिक को देखना चाहिए, जिनका यह सोचना है कि देश का मुसलमान, हिन्दू धर्म का सम्मान नहीं करता है।

यह पोस्टर दर्शाता है कि भारत में अनेको धर्म होते हुए भी हम एक है

Source = Insistpost

 इस पोस्टर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, इसके अलावा यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ और कुछ मुस्लिम चेहरे भी है। लखनऊ में श्री राम टावर चौराहा पर मुस्लीमों द्वारा राम मंदिर के समर्थन मैं यह होल्डिंग लगी है। इस पोस्टर की खास बात यह है कि इस पर जो लिखा है उसे पढ़कर आप भी हैरान रह जायेंगे। 

इस पोस्टर पर लिखा गया है कि “हो जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण…मुस्लिमों का यही अरमान।” इस पोस्टर को देखकर अब धर्म-जाति की राजनीती करने वाले स्वार्थी नेता बेहोश ना हो जाये।


जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस पोस्टर में कुंवर सैय्यद इक़बाल हैदर है और उनके अलावा कुछ ऐसे मुस्लिम चेहरे भी है जो मुस्लिमों की नुमाइंदगी करते हैं। यदि पोस्टर में जो लिखा है वे लोग वाकई ऐसा सोचते है तो हिन्दू मुस्लिम का सारा झगड़ा ही ख़त्म हो जायेगा।

Comment