v आम आदमी की हवाई उड़ान को मोदी ने दिए पंख: सिर्फ 2500 में हवाई यात्रा शुरू | Stillunfold

आम आदमी की हवाई उड़ान को मोदी ने दिए पंख: सिर्फ 2500 में हवाई यात्रा शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी के लिए हर सुव

7 years ago
आम आदमी की हवाई उड़ान को मोदी ने दिए पंख: सिर्फ 2500 में हवाई यात्रा शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी के लिए हर सुविधा मुहैया करवाने में जुटे हुए है। पहले उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत कई आम नागरिको के घर खरीदने के सपने को पूरा किया है। तो इस बार तो मोदी जी ने आम लोगों को सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध करवाने के लिए पहल शुरू की है।

आम आदमी कर सकेंगे हवाई जहाज में यात्रा

Source = Bhaskar

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला से आम लोगों के लिए सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध करवाने की शुरुवात 'उड़ान योजना' का शुभारंभ करके की। उन्होंने शिमला के जुब्बगरहटटी में इस योजना का हरी झंडी देकर शुभारंभ क‍िया। इस खास मौके पर मोदी ने कहा इस योजना के तहत आम आदमी हवाई जहाज में यात्रा करने का सपना पूरा कर सकेगा।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "उनका सपना था हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा करें। इसके साथ ही देश के 50 अपग्रेड एयरपोर्ट से सस्ती हवाई उड़ानें शुरू हो गई हैं।"

देश के युवा बदल सकते है देश की तस्वीर 

मोदी जी ने कहा क‍ि एक साल के भीतर ऐसी योजनाओं के तहत 30 के करीब अन्य एयरपोर्ट को जोड़ा जायेगा। उन्होंने युवाओं से कहा क‍ि वह आगे बढ़े और अच्छे अवसर प्राप्त करें। युवाओ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा क‍ि देश के युवा देश की तस्वीर व तकदीर बदल सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया क‍ि ह‍िमाचल के श‍िमला से 'उड़ान योजना' के शुभारंभ्‍ा से श‍िमला को इसका सबसे अध‍िक लाभ पर्यटन के रूप में म‍िलेगा। मोदी ने इसके अलावा श‍िमला में ही बिलासपुर में बनने वाले हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज की आधारशिला भी रखी।

क्या है उड़ान योजना?


  • उड़ान योजना (4.1-4) के तहत आम नागरिक न्यूनतम 2500 रुपये में एक घंटे का सफर तय कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत सरकार का मकसद ऐसे 45 हवाई अड्डों को जोड़ने का है जहां कम फ्लाइट्स उड़ान हैं। इससे क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।
  • 500 किलोमीटर की एक घंटे की यात्रा का किराया 2,500 होगा, जबकि लंबे सफर के दौरान किराए में बढ़ोतरी हो सकती है।
  • एक व्यक्ति एक फ्लाइट में करीब 6 से 40 सीटें बुक करवा सकता है।
  • एयरलाइंस केवल 50 फीसदी टिकट ही कम दाम पर बेचेंगी बाकी के टिकट बाजार मूल्य पर ही बेचे जाएंगे।

Comment