v छोटे बच्चों ने मोदी को लिखा ‘एक किमी’ लंबा खत, कहा पाकिस्तान के 10 सिर चाहिए | Stillunfold

छोटे बच्चों ने मोदी को लिखा ‘एक किमी’ लंबा खत, कहा पाकिस्तान के 10 सिर चाहिए

जम्मू-कश्मीर में एलओसी के नजदीक, पाक सेना द्वारा

7 years ago
छोटे बच्चों ने मोदी को लिखा ‘एक किमी’ लंबा खत, कहा पाकिस्तान के 10 सिर चाहिए

जम्मू-कश्मीर में एलओसी के नजदीक, पाक सेना द्वारा हमारे देश के जवानों पर किये हमले और उनके शवों के साथ बर्बरता किए जाने वाली घटना से पूरा देश बहुत दुखी हुआ है। यह घटना इतनी भयावय थी कि इससे मुरादाबाद के बच्चे भी काफी आहत हुए हैं। इन मासूम बच्चों ने एक किलोमीटर लंबी चिठ्ठी लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी है और आपको जानकर आश्चर्य होगा, लेकिन इन छोटो से बच्चो ने चिट्ठी में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Source = Eenaduindia

आपको बता दे कि पाकिस्तान के कायरता भरे हमले में देश के दो जवान नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए। पाक के आर्मी ने इन दोनो की हत्या के बाद इनके सर काट दिए। शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को मंगलवार को आरएसडी एकेडमी के छात्रों ने श्रद्धांजलि दी। 

पाकिस्तान के इस कायराना हरकत को देखकर इन छात्रों ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने का अनुरोध किया है और इसी के चलते उन्होंने एक किलोमीटर लंबी चिठ्ठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर भेजी है।

छात्रों ने किया अनुरोध - पाक सेना के 10 जवानों के सिर काटो

छात्रों ने चिट्ठी में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी को इस मामले में कड़ा कदम लेना चाहिए। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए, जिससे दोबारा वह इस तरह की हरकत करने के बारे में सोच ना सके।

आगे चिट्टी में यह भी लिखा है कि सरकार को इसका बदला लेना चाहिए। एक सिर के बदले पाकिस्तानी सेना के 10 जवानों के सिर काट देना चाहिए। 

छात्रों ने लिखा, 

"हमें अपने देश के वीर जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. कब तक हमारे देश के वीर जवान सीमा पर अपनी जान गवांते रहेंगे. हमें पाक के इस हमले को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए."

Comment