v प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मान रहे है लोग, मदद मांगने पर बन जाती है बिगड़ी बात | Stillunfold

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मान रहे है लोग, मदद मांगने पर बन जाती है बिगड़ी बात

जब भी हम परेशान होते है तो भगवान को याद करते है, ले...

7 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मान रहे है लोग, मदद मांगने पर बन जाती है बिगड़ी बात

जब भी हम परेशान होते है तो भगवान को याद करते है, लेकिन भगवान को चिट्टी लिखने वाला मामला हमने केवल टीवी में ही देखा है। परन्तु इस बार गुड़वांग में रहने वाले बिहार के एक शख्स ने हकीकत में भगवान को चिट्टी लिखी है। इस शख्स का नाम शंकर यादव है। सूत्रों के अनुसार इसका सामान चोरी हो जाने के कारण यह बहुत परेशान था और पुलिस भी उसकी सुन नहीं रही थी। तभी उसे भगवान की याद आई और उसने भगवान को चिट्टी लिख डाली।


मोदी है सब के भगवान

आपको बता दे कि यह भगवान ओर कोई नहीं बल्कि हिन्दुस्तानियों के दिल पर राज करने वाले मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। एक शख्स शंकर यादव ने अपने 'भगवान मोदी' को संबोधित करते हुए पीएमओ को चिट्टी लिखी और चिट्ठी लिखते ही उनकी बात भी बन गई है। 

कीमती डॉक्यूमेंट चोरी हो गए थे

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, बिहार के शंकर यादव गुड़गांव में ऑफिस ब्वॉय का काम कर रहे हैं। यह 21 साल के है। दरहसल इनका सामन तीन लोगों ने मेट्रो स्टेशन पर छीन लिया था। इसके सामान में जरुरी डॉक्यूमेंट भी चले गए। शंकर यादव ने कई बार पुलिस स्टेशन के चक्कर काटे किन्तु उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं की गई और पुलिस उन्हे हर बार टरकाती रही।

आखिर परेशान होकर 10 जनवरी के दिन पीएम मोदी जी के नाम उसने पत्र लिखा। पीएमओ को लिखे गए पत्र में यादव ने लिखा कि 

"मोदी राजा हैं और राजा भगवान होते है। यादव ने लिखा कि वह अपने भगवान से मदद की गुहार लगा रहा है ताकि उसकी पुलिस सुनवाई करे और उसके चोरी हुए सामान को खोजे।"

मोदी जी को पत्र लिखने के बाद हाल ही में उसको गुड़गांव के मेट्रो पुलिस स्टेशन से कॉल आया है और उसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। आपको बता दे कि पीएमओ से पुलिस को मामले में कार्रवाई का आदेश मिलने के बाद हुआ।

पुलिस ने यादव को आश्वासन दिया है कि गुड़गांव मेट्रो स्टेशन, जहां उनके साथ चोरी की घटना हुई है वहां के सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग को पु्लिस खंगाल रही है ताकि जांच आगे बढ़ सके।



Comment