v 'लाल बत्ती पर नहीं मानेंगे PM मोदी का कानून, छेड़ेंगे जेहाद' - बंगाल शाही इमाम बरकती | Stillunfold

'लाल बत्ती पर नहीं मानेंगे PM मोदी का कानून, छेड़ेंगे जेहाद' - बंगाल शाही इमाम बरकती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीआईपी कल्चर खत्म कर

7 years ago
'लाल बत्ती पर नहीं मानेंगे PM मोदी का कानून, छेड़ेंगे जेहाद' - बंगाल शाही इमाम बरकती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए एक के बाद एक कई अहम् फैसले ले रहे है। हाल ही में उन्होंने 1 मई से सरकारी वाहनों से लाल बत्ती के इस्तेमाल पर पुरे देश में रोक लगाई है। परन्तु पश्चिम बंगाल में कोलकता के शाही इमाम अपनी गाड़ी पर लालबत्ती लगाकर घूम रहे है। यही नहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने 'मस्जिद के बाहर जय श्री राम के नारे लगाने वालो को किन्नर तक कह डाला'।

मौलाना के बिगड़े बोल

Source = Asianage

इमाम मौलाना सैयद नूर उल रहमान बरकती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बहुत अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि 'मुझे बीजेपी और सीपीआई-एम से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर बीजेपी से कोई यहां आया तो साफ कह रहे हैं उसे मार-मार कर भूसा उड़ा देंगे।' उन्होंने ये धमकी बार-बार दोहराई।

उनकी धमकियां केवल यही नहीं रुकी उन्होंने 'मस्जिद के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाने वालों को किन्नर कहा. बरकती तीन तलाक से लेकर लाल बत्ती तक पर बेबाक बोले... उन्होंने कहा कि वो लाल बत्ती लगाकर घूमेंगे, क्योंकि ब्रिटिश सरकार की ओर उन्हें इसकी परमीशन मिली हुई थी और वे इसे किसी कीमत पर नहीं हटाएंगे.'


ममता बनर्जी की मिली है शह

Source = Dailypakistan

बरकती ने कहा कि 'पश्चिम बंगाल की वर्तमान सरकार हमारे द्वारा लाई गई है। ममता बनर्जी (5.2-3) जी खुद लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करती हैं लेकिन ममता ने मुझसे लाल बत्ती का इस्तेमाल करने के लिए कहा है। पश्चिम बंगाल देश के बाकी हिस्सों से भिन्न है, यहां राज्य सरकार द्वारा नियम और विनियमों का निर्णय लिया जाता है न कि केन्द्र सरकार द्वारा। यहां, राज्य सरकार ने हमें ‘लाल बत्ती’ का उपयोग करने की अनुमति दी है।'

Comment