v
पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं की गुंडाग
पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का सामना भाजपा कार्यकर्ताओं को आये दिन करना पड़ रहा है। नया मामला राज्य के साउथ 24 परगना जिले का है जहाँ कुछ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की एक महिला पंचायत चुनावों की प्रत्याशी को बीच सड़क पर पीट दिया। भाजपा की इस महिला प्रत्याशी के ऊपर टीएमसी के कार्यकर्ताओं का हमला तब हुआ जब महिला बारुईपुर के एसडीओ ऑफिस में पंचायत चुनावों के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करवाने पहुंची थी।
BJP Candidate from Baruipur came for file nomination with his wife and Daughter attacked by TMC Goondas in front of divisional office.
— Akshay Singh (@Akshaysinghel) April 9, 2018
Just before entering Office this miscreants attacked her daughter. We have female CM but Still women's are not safe here. @HMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/FNw1DyY7oP
ये मामला भी तब सामने आया जब भाजपा महिला प्रत्याशी को पीटते हुए टीएमसी के कार्यकर्ताओं का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडिओ में मौजूद कुछ टीएमसी कार्यकर्ता महिला प्रत्याशी को बेरहमी से पीट रहे थे इस दौरान महिला के साथ आये दो बुजुर्ग उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं पर वो उन्हें बचा नहीं पाते और टीएमसी कार्यकर्ता महिला के साथ हाथापाई जारी रखते है। इस दौरान महिला पिटाई की वजह से ज़मीन पर गिर जाती है और आस पास के लोग वहां तमाशबीन बने खड़े रहते हैं। कोई भी टीएमसी कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोकता नहीं है।
This is how TMC goons do respect women in #HealthyBengal...????
— Sanjib Ghosh?????????? (@sampadscales) April 9, 2018
They don't even spare BJP candidates daughter in Baruipur, 24 Parganas (S), West Bengal...????#BengalPanchayatPoll2018 pic.twitter.com/1BH7sN6KqS
कुछ दिन पहले भी पश्चिम बंगाल का एक और वीडिओ सोशल मीडिया पर इसी तरह वायरल हुआ था, जिसके अंदर कुछ टीएमसी कार्यकर्त्ता रिटर्निंग ऑफिसर के सामने ही एक बीजेपी प्रत्याशी की कार से उतार कर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे ।
#WATCH Bankura: BJP State Secretary Shyamapada Mondal attacked, allegedly by TMC workers. #WestBengal pic.twitter.com/RSgwJbHYCp
— ANI (@ANI) April 6, 2018
बता दें की शुरुआती महीने में हीं पश्चिम बंगाल होने जा रहे पंचायत चुनाव में नामांकन कराने को ले कर जमकर हिंसा हुई है। इस दौरान पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग जिलों में विपक्षी दलों के बहुत सारे नेताओं पर घातक हमले किए हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे इन हमलों के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए चेतावनी भी दी थी।
इस पूरे मामले पर भाजपा ने न्यायालय से इंसाफ की गुहार लगाते हुए पंचायत चुनावों के लिए पर्चा भरने की आखिरी तिथि को बढ़ाने की मांग की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने से मना करते हुए कहा है कि वो चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं ।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold