v क्या राम के नाम से कुछ समुदाय के लोगों को डर लगता है - देखें सबूत | Stillunfold

क्या राम के नाम से कुछ समुदाय के लोगों को डर लगता है - देखें सबूत

अलीगढ़ के जलाली गांव में जो हुआ उसके बाद तो ऐसा ही

7 years ago
क्या राम के नाम से कुछ समुदाय के लोगों को डर लगता है - देखें सबूत

अलीगढ़ के जलाली गांव में जो हुआ उसके बाद तो ऐसा ही लगता है कि मुस्लिम समुदाय को राम नाम से भी दर लगने लगा है। दरहसल, कुछ दिन पहले यहाँ एक ऐसी घटना हुई, जिसके बाद एक हिन्दू परिवार को यहाँ से पलायन करना पड़ रहा है।

Source = Insistpost

दरहसल, हुआ यूं की जलाली के निवासी मनीष अग्रवाल 24 मार्च को रात 8:30 बजे करीब बाजार में दुकान के पास खड़े थे, तभी उनका फोन बज गया और 'जय श्री राम' की रिंगटोन बजने लगी। फिर क्या था उनके पास खड़े कुछ लोह उन्हें धमकाने लगे और रिंगटोन बदलने को कहा, मन करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

इस घटना के बाद मनीष घबरा गए और उन्होंने अपने घर की दिवार पर ‘मकान बिकाऊ है’ लिख दिया। मनीष का कहना है कि ऐसी स्थिति में उनका परिवार सुरक्षित नहीं रह सकता है, इसलिए वो परिवार के साथ किसी दूसरे शहर में जाना चाहते है।   

वह के एसपी देहात संकल्प शर्मा को जब इस मामले की जानकारी मिली तो तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।     

Comment