v कश्मीर सीआरपीएफ कैंप में सुसाइड अटैक की कोशिश नाकाम, चार आतंकवादी मारे गए | Stillunfold

कश्मीर सीआरपीएफ कैंप में सुसाइड अटैक की कोशिश नाकाम, चार आतंकवादी मारे गए

जम्मू कश्मीर में सोमवार के सुबह 4 बजे सीआरपीएफ कै

7 years ago
कश्मीर सीआरपीएफ कैंप में सुसाइड अटैक की कोशिश नाकाम, चार आतंकवादी मारे गए

जम्मू कश्मीर में सोमवार के सुबह 4 बजे सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में सिक्योरिटी फ़ोर्स ने 4 आतंकी को मार गिराया है। यह हमला सीआरपीएफ के 45 बटालियन कैंप में हुआ है। आतंकी यहाँ पर सुसाइड अटैक करने के मकसद से घुसे थे।

 इस हमले पर आतंकी ने पहले ग्रेनेड से हमला किया फिर उसके बाद गोलीबारी की। इस हमले में पहले से ही सावधान सतर्क संतरी ने इस प्रकार के हमले को नाकाम कर दिया और हमले में शामिल 4 आतंकियों को मार गिराया है। इस हमले में 2 विदेशी और 2 लोकल आतंकी हो सकते है। यह एनकाउंटर करीब 1 घंटे तक चला फिर बाद में सीआरपीएफ की मदद से जम्मू की पुलिस ने इस हमले में अपना सहयोग देने आ गई। आतंकवादी के पास 4 AK47 और दर्जन भर से ग्रनेड के साथ भारी मात्रा मे गोला बारूद उनके पास से बरामद हुआ है।

सीआरपीएफ का कहना है कि इस हमले के लिए लश्कर आतंकी जिम्मेदार हो है। इस हमले के ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवानों का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। सीआरपीएफ पोस्ट पर तैनात हमारे जवानों की कितनी भी तारीफ की जाये वह कम ही रहेगी। इस प्रकार के आतंकी हमले में हमारे जवान सफल रहे है। और उनके सुरक्षा बलों को कोई भी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा है।

इस आतंकी हमले पर जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट किया "सुम्बल में सिक्युरिटी फोर्सेस ने सीआरपीएफ कैम्प पर सुसाइड अटैक की कोशिश नाकाम कर दी। 4 आतंकी मारे गए।"

इस हमले में आतंकवादी के पास 4 AK47 और दर्जन भर से ग्रनेड के साथ भारी मात्रा मे गोला बारूद उनके पास से बरामद हुआ है।

2 दिन पहले आर्मी के काफिले पर हुआ था हमला

Source = Mediapassion

  1. इस हमले में आतंकियों ने आर्मी के काफिले पर शनिवार के दिन अनंतनाग जिले पर हमला किया। इस हमले को उन्होंने काजीगुंड जिले में फायरिंग की थी। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 5 जख्मी हो गए थे।
  2. जम्मू के पुंछ में सीजफायर का वॉयलेशन किया था। पुंछ में आतंकिओ ने शुक्रवार की रात 11 बजे पाक की ओर से मोर्टार दागे गए थे। वही जम्मू के कृष्णा घाटी सेक्टर में शनिवार को फायरिंग की गई और इस हमले में भारत ने भी पाक को इस हमला का मुहतोड़ जवाब दिया था।

एक जून को भारत ने पाक के 5 जवान मारे

Source = Blogspot

  1. जम्मू के भिम्बर और बट्टाल सेक्टर में भारतीय सेना ने पाक की सेना को एक जून में हुए फायरिंग का जवाब दिया है। और इस हमले में पाक के 5 जवान को ढेर किया और 6 जवान घायल हुए है।
  2. सोपोर के नाटीपोरा में 3:30 बजे फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन को शुरू किया और इस ऑपरेशन की मदद से गुरुवार को बारामूला के सोपोर में आतंकी हमले में 2 आतकंवाद को एनकाउंटर कर गिराया।
  3. एलओसी के नजदीक नौशेरा और कृष्णा घाटी में पाक ने सीजफायर का वॉयलेशन किया। इस प्रकार के हमले में भारत ने भी पाक को मुहतोड़ जवाब दिया है।  इस हमले में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (GREF) के 1  मजदूर ओर 2 सिविलियन्स घायल हो गए थे।  
  4. पाक ने एलओसी पर वक्त फायरिंग के खिलाफ भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह को इस फायरिंग के लिए  सूचना देना उचित समझा।

जम्मू-कश्मीर में कितनी आतंकी घटनाएं?

Source = Blogspot.

  1. गृह मंत्रालय के हिसाब से साल 2012 में जम्मू में हुए हमले में 220 और साल 2016 में 322 आतंकी घटनाएं हुए है। 2016 में हमारे 82 जवान शहीद और 15 सिविलियन्स मारे गए है।
  2. साल 2015 में 208 आतंकी घटना हुए है। इस हमले में  39 जवान शहीद अरु 17 सिविलियन्स मारे गए है।  इस साल सिक्योरिटी फाॅर्स ने 108 आतंकी को एनकाउंटर में मार गिराया है। 
  3. साल 2013 में 170 आतंकी हमले हुए जिसमे से भारतीय सेना के 53 जवान शहीद और 15 आम नागरिको की मौत हुई थी। इस हमले में फाॅर्स ने 67 आतंकियों को मार गिराया था।
  4. साल 2014 में आतंकी हमले में 47 भारतीय जवान शहीद और 28 आम लोग मारे गए। और इस हमले में भारतीय सेना ने 110 आतंकी को मार गिराया। इसके साथ ही 2012 में 220 आतंकी हमलो में 15 भारतीय जवान शहीद हुए और भारतीय सेना ने 72 आतंक को मार गिराया था।  

Comment