v
जम्मू कश्मीर में सोमवार के सुबह 4 बजे सीआरपीएफ कै
जम्मू कश्मीर में सोमवार के सुबह 4 बजे सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में सिक्योरिटी फ़ोर्स ने 4 आतंकी को मार गिराया है। यह हमला सीआरपीएफ के 45 बटालियन कैंप में हुआ है। आतंकी यहाँ पर सुसाइड अटैक करने के मकसद से घुसे थे।
इस हमले पर आतंकी ने पहले ग्रेनेड से हमला किया फिर उसके बाद गोलीबारी की। इस हमले में पहले से ही सावधान सतर्क संतरी ने इस प्रकार के हमले को नाकाम कर दिया और हमले में शामिल 4 आतंकियों को मार गिराया है। इस हमले में 2 विदेशी और 2 लोकल आतंकी हो सकते है। यह एनकाउंटर करीब 1 घंटे तक चला फिर बाद में सीआरपीएफ की मदद से जम्मू की पुलिस ने इस हमले में अपना सहयोग देने आ गई। आतंकवादी के पास 4 AK47 और दर्जन भर से ग्रनेड के साथ भारी मात्रा मे गोला बारूद उनके पास से बरामद हुआ है।
सीआरपीएफ का कहना है कि इस हमले के लिए लश्कर आतंकी जिम्मेदार हो है। इस हमले के ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवानों का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। सीआरपीएफ पोस्ट पर तैनात हमारे जवानों की कितनी भी तारीफ की जाये वह कम ही रहेगी। इस प्रकार के आतंकी हमले में हमारे जवान सफल रहे है। और उनके सुरक्षा बलों को कोई भी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा है।45 Bn @crpfindia / @JmuKmrPolice killed 4 terrorists at Sumbal #Bandipore who were attempting suicidal attack on CRPF camp. #JaiHind ????????
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) 5 June 2017
इस आतंकी हमले पर जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट किया "सुम्बल में सिक्युरिटी फोर्सेस ने सीआरपीएफ कैम्प पर सुसाइड अटैक की कोशिश नाकाम कर दी। 4 आतंकी मारे गए।"
AKs and huge quantity of grenades recovered. I compliment the alertness of CRPF & J&K Policemen. pic.twitter.com/Uz6Zi6PpS4
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) 5 June 2017
इस हमले में आतंकवादी के पास 4 AK47 और दर्जन भर से ग्रनेड के साथ भारी मात्रा मे गोला बारूद उनके पास से बरामद हुआ है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold