v दागदार केजरीवाल - 2 करोड़ घूस और 400 करोड़ टैंकर घोटाले के आरोप | Stillunfold

दागदार केजरीवाल - 2 करोड़ घूस और 400 करोड़ टैंकर घोटाले के आरोप

दिल्ली के सीएम अरविंद केज

7 years ago
दागदार केजरीवाल - 2 करोड़ घूस और 400 करोड़ टैंकर घोटाले के आरोप

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का हमेशा से ही सुर्खियों में रहने के लिए कुछ न कुछ बयान बाजी करते रहते है या फिर विपक्षी पार्टियों पर बेबुनियाद इल्जाम लगते रहते है। लेकिन इस बार वो खुद एक बहुत बड़े आरोप में फास्ट हुए नजर आ रहे है। दरहसल, उनके कैबिनेट मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा ने उनके खिलाफ एक जमीन सौदे में 2 करोड़ रुपये 'अवैध नकद' लेने का आरोप लगाया है। 

कपिल मिश्रा का कहना है कि उनकी आंखों के सामने सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये कैश दिया है। कपिल ने दावा किया कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ रुपये की लैंड डील कराई है।

लेकिन पार्टी तथा दिल्ली सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि इस पर कोई भी यकीन नहीं करेगा। इन आरोपों को पार्टी ने न तो जांच की बात कही, न ही किसी के इस्तीफे की बात कही।

बता दे कि रविवार को बीजेपी नेताओं के एक दल ने एलजी से मुलाकात की थी और जांच करने की अपील की थी। कपिल मिश्रा ने एलजी से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले पर बयान दिया, साथ ही सबूत भी दिए हैं। अब दिल्ली के एलजी ने इस मामले में एसीबी को जांच के आदेश दे दिए हैं।

4०० करोड़ के टैंकर घोटाले

Source = Livemint

ताजा खबर के मुताबिक कपिल मिश्रा ने एंटी-करप्शन ब्रांच को केजरीवाल के खिलाफ 4०० करोड़ के टैंकर घोटाले के साबुत दिए है। कपिल ने कहा था कि वो आज एक बहुत बड़ा खुलासा करने वाले है। जी हा, उन्होंने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 4०० करोड़ के टैंकर घोटाले किये है। जिसके साबुत वो एसीबी को दे चुके है।

रविवार के दिन ही केजरी पर घूस लेने का आरोप लगा था, यह मामले को एक दिन भी नहीं हुआ कि आज सोमवार के दिन कपिल मिश्रा एसीबी दफ्तर पहुंचे। यहाँ इन्होने एसीबी से वाटर टैंकर घाटोले की शिकायत की। उन्होंने केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज कराने का ऐलान किया। केजरी के खिलाफ इस मामले को लेकर एसीबी चीफ मुकेश मीणा ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। 

लाई डिटेक्टर टेस्ट हो

एसीबी के दफ्तर से बाहर आते ही पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने टैंकर घाटोले को लेकर एसीबी को जानकारी दी है और इस घोटाले में जुड़े केजरीवाल और साथी के बारे में भी एसीबी को बता दिया है। कपिल ने आशीष तलवार और विभव पटेल का नाम इसमें शामिल बताया है। इतना ही नहीं कपिल ने यह भी कहा कि शीला दीक्षित को बचाने की कोशिश केजरीवाल सरकार ने की है।

बता दे कि सोमवार सुबह एसीबी दफ्तर जाने से पहले कपिल मिश्रा ने कहा था कि, 'अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मेरा लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लीजिए.' 

आप सरकार को बदनाम करने की रची जा रही है साजिश

कपिल मिश्रा (6.1-9) के आरोपों का जवाब देने के बाद आप सरकार भी कहा चुप बैठने वाली है। संजय सिंह ने कपिल पर जमकर हमला बोला। संजय ने कहा “कपिल मिश्रा के आरोप एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं, वह पिछले कई महीनों से वही बातें कह रहे हैं। ये सब 'आप' सरकार को बदनाम करने की साजिश है”

एलजी ने ACB को भेजी शिकायत

Source = Amarujala

दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने कपिल मिश्रा की शिकायत एसीबी के समक्ष रख दी है। साथ ही उप-राज्यपाल ने एसीबी से मामले की जांच कर सात दिन के अंदर रिपोर्ट भी मंगवाई है। बता दें कि रविवार को कपिल मिश्रा ने उप-राज्यपाल से मिलकर अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच लेन-देन की शिकायत की थी।


केजरी पर है भरोसा

Source = Ndtvimg

इन सब आरोपों को लेकर पंजाब प्रभारी के संयोजक गुरप्रीत गुग्गी ने कपिल मिश्रा के आरोपों का समर्थन किया है। लेकिन उनका यह भी कहना है कि इस तरह के आरोप संगीन है, इसलिए जवाब देना भी जरुरी है।

उन्होंने कहा, 'क्योंकि मामला गंभीर है, आरोप खुद कैबिनेट मंत्री रह चुके व्यक्ति ने लगाए हैं, ऐसे में हम लोग इस मसले पर चाहेंगे कि केजरीवाल कुछ जवाब दें।”


Comment