v
जम्मू के अनंतनाग जिले के बाहरी इलाके में कुछ आतं
जम्मू के अनंतनाग जिले के बाहरी इलाके में कुछ आतंकवादियों ने शुक्रवार को घात लगाकर पुलिस दल पर हमला किया। जिसमें अचबल क्षेत्र के थाना इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए। सबसे पहले आतंकवादियों ने उन पुलिस वालो को अपने काबू में कर उनके चेहरे पर पास से गोली चलाई और उन पुलिस वालो के हथियार को भी लेकर वह से भाग गए।
शहीद हुए पुलिसकर्मियों ने उन आतंकवादियों से बहादुरी से मुकाबला किया, परन्तु वो आतंकवादियों के जाल को नहीं तोड़ पाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की शाम को उस समय हुई जब 2010 बैच के एक उप-निरीक्षक फिरोज अहमद डार अनंतनाग में अपनी ड्यूटी को पूरा करके अचबल के पुलिस थाने जा रहे थे। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ़िरोज़ अहमद के साथ 6 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए है। इस हमले की तलाश पर अभियान के लिए सेना को बुलाया गया है।
J&K: Wreath laying ceremony of constable Tasveer Ahmed, one of the 6 Policemen who lost their lives in terrorist attack yesterday. pic.twitter.com/0saZaSKQRD
— ANI (@ANI_news) June 17, 2017
#FLASH J&K: Terrorists attack SICOP Complex in Bijbehara where CRPF & Army troops are stationed. More details awaited. pic.twitter.com/WqUqW4XZqD
— ANI (@ANI_news) June 17, 2017
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों के शव को बरामद कर लिए है। इन दोनों आतंकवादियों को शुक्रवार के दिन जम्मू कश्मीर के साउथ कश्मीर में बिजबहेड़ा इलाके में मुठभेड़ के समय मार गिराया गया था। मरने वाले आतंकवादियों के नाम लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू और निसार अहमद था। इन दोनों के पास से पुलिस ने दो एके-47 और छह मैग्जीन बरामद किये हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह बिजबहेड़ा इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू के साथ दो आतंकवादियों को ओर मार गिराया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने इसी बौखलाहट में पुलिसकर्मी पर हमला किया था। अधिकारियों ने बताया कि एक घर में तीन आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना सहित सुरक्षा बलों ने अरवानी गांव के मलिक मोहल्ले में एक घर की घेराबंदी की थी जिसके बाद शुक्रवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई।
J&K: Six police personnel killed after terrorists attacked a Police party at Thajiwara Achabal in Anantnag district (Earlier visuals) pic.twitter.com/qtTiYRAikK
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने सुबह आठ बजे घर की घेराबंदी की और दो घंटे तक इंतजार किया लेकिन 10 बजे घर से पहली गोली चली। अधिकारियों ने बताया कि पांच लोगों को पेलेट गन के छर्रे तब लगे जब उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान में बाधा डालने की कोशिश की। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने कहा कि पुलवामा निवासी उप निरीक्षक फिरोज सहित छह पुलिसकर्मियों को खोना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस सेवा को दिए गए उनके योगदान को याद रखा जाएगा।
जम्मू कश्मीर की पुलिस ने यह बताया कि पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के मुताबिक आतकंवादी अरवानी में हुए मुठभेड़ का बदला लेना चाहते थे। जिसमे से इनका कमांडर जुनैद मट्टू मारा गया था। यह हमला जहां पर हुआ है वहां से अरवानी मुठभेड़ की जगह से 20 किलोमीटर दूर है। आतंकवादियों ने अनंतनाग के अच्छाबल में पुलिसकर्मी पर हमला किया है और इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
J&K: Wreath laying ceremony of 6 police personnel who lost their lives in Anantnag attack pic.twitter.com/Qp2sTxaJ4U
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold