v
आप लोगो ने यह सुना और देखा ही होगा कि किसी भी जगह प
आप लोगो ने यह सुना और देखा ही होगा कि किसी भी जगह पर मंत्री आए तो ट्रैफिक को रोक दिया गया है। जिससे आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में हर व्यक्ति की प्रतिक्रया लगभग यही होती है कि नाराज़ होकर हम मंत्री या फिर ट्रैफिक पुलिस को कोसने लगते है।
आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है। जो मानव जाति के लिए किसी आदर्श से कम नहीं है। हाल ही में कर्नाटक के एक ट्रैफिक सिग्नल पर ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इन दिनों कर्नाटक के एक ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
फ़िलहाल इस घटना की चर्चा नहीं हो रही है, बल्कि उस ऑफिसर को बड़े अधिकारीयों दवारा इनाम देने की घोषणा की गई है। इस मामले को जानकर आप भी गर्व का अनुभव करेंगे।
#Bengaluru cops heroes for allowing ambulance ahead of #President's convoy @BlrCityPolice @blrcitytraffic
— NDTV (@ndtv) June 20, 2017
Read: https://t.co/JaMVVyPuEh pic.twitter.com/Nr3JI55R7p
यह घटना कर्नाटक के ट्रैफिक पुलिस सब-इंस्पेक्टर एम.एल.निजलिंगप्पा के बारे में है। उन्होंने अपनी ड्यूटी में कुछ ऐसा काम कर दिया है। जिससे उनके काम की तारीफ की जा रही है।
ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर एम.एल.निजलिंगप्पा ने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की गाड़ी को ही रोक दिया था।
दरअसल, जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का काफिला निजलिंगप्पा के सामने आ रहा था, उन्होंने देखा कि दूसरे रास्ते पर एक एंबुलेंस प्राइवेट हॉस्पिटल रास्ता खोज रही थी। वहां इतना वक्त था कि एंबुलेंस को निकाला जा सकता था, लेकिन अगर राष्ट्रपति का काफिला निकलना शुरू हो जाता, तो उस एंबुलेंस का निकलना मुश्किल था। निजलिंगप्पा को पता था उन्हें क्या करना है। उन्होंने हाथ दिखाया और राष्ट्रपति का काफिला रुक गया। फिर उन्होंने एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाया और उसे जल्दी से रवाना कर दिया. राष्ट्रपति बाद में गए।
The policeman who took such initiative to be rewarded. Well done! @AddlCPTraffic ???????? https://t.co/GJhFVBrAap
— Praveen Sood IPS (@CPBlr) June 18, 2017
बैंगलोर के सिटी पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद ने अपने ऑफिसियल ट्विटर पर ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर एम.एल.निजलिंगप्पा की तारीफ करते हुए लिखा कि अपनी ड्यूटी को निभाने के लिए उन्हें इनाम मिलना चाहिए।
PSI Sh Nijlingappa is rewarded for deftly allowing the ambulance before the 1st citizen of India. @blrcitytraffic gives way to ????, do you? pic.twitter.com/KoI2nap14N
— DCP Traffic East (@DCPTrEastBCP) June 18, 2017
इसी तरह बैंगलोर सिटी के डीसीपी ट्रैफिक ईस्ट ने भी अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से इनाम देने की घोषणा करते हुए लिखा इस ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने जो काम किया है। उसे देखकर हम सब भारतीय को गर्व होना चाहिए और ऐसे ही हर पुलिस वाला अपनी ड्यूटी को निभाये तो हमारे भारत देश का नक्शा कुछ और ही होगा।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
8 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
8 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold