v
कुछ ही दिन पहले ब्रिटेन की संसद ने पाकिस्तान द्व
कुछ ही दिन पहले ब्रिटेन की संसद ने पाकिस्तान द्वारा गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना पांचवा प्रान्त बताने की बात को खारिज कर दिया था। संसद में कहा गया कि गिलगित-बाल्टिस्तान, भारत का संवैधानिक हिस्सा है और पाकिस्तान इसे अपना बता कर मनमानी कर रहा है।
बुधवार के दिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी यही बात दोहराई। सुषमा ने कहा कि गिलगित, बाल्टिस्तान को पांचवा प्रांत बनाने के पाकिस्तान के कदम को भारत पूरी तरह से खारिज करता है। इसके अलावा सुषमा ने यह भी कहा कि हम संकल्प लेते है कि पीओके, गिलगित, बाल्टिस्तान समेत पूरा का पूरा कश्मीर हमारा है।
यह बाते सुषमा ने बुधवार के दिन लोकसभा में कही। दरहसल सुषमा ने बीजू जनता दल के सांसद भर्तृहरि महताब के पूछे के गए एक सवाल का जवाब देते हुए यह कहा कि पाकिस्तान का यह कदम किसी भी सूरत में भारत को स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा, 'सरकार समेत पूरा का पूरा सदन इस भावना से संबद्ध करता है कि पूरा का पूरा कश्मीर हमारा है। गिलगित, बाल्टिस्तान को पाकिस्तान द्वारा पांचवां प्रांत बनाने की खबर जब आई तभी भारत सरकार ने इसे बिना समय गंवाये खारिज किया।'
सुषमा स्वराज का कहना है कि, कोई यह सोचे भी ना की हमारा देश भारत अपने किसी हिस्से को यूं ही जाने देगा। पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा है। इस चीज़ को लेकर संसद की तरफ से तो प्रस्ताव पारित है ही साथ ही साथ भाजपा का भी यही संकल्प है। जिस दिन से पाकिस्तान की गिलगिट और बाल्टिस्तान को पूर्ण राज्य बनाने की कोशिशों की खबर आई थी, हमने उसी वक्त बिना समय गंवाए उसे खारिज किया।
'आज जिस पार्टी की सरकार है, उसका तो नारा ही रहा है - जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है। जो कश्मीर हमारा है, वो सारा का सारा है।'- सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold