v भूकंप के झटकों ने उत्तर भारत को हिलाया - जानिए भूकंप से सुरक्षा के मंत्र | Stillunfold

भूकंप के झटकों ने उत्तर भारत को हिलाया - जानिए भूकंप से सुरक्षा के मंत्र

आज सुबह उत्तर भारत के कई क्षेत्रो में भूंकप के झट

7 years ago
भूकंप के झटकों ने उत्तर भारत को हिलाया - जानिए भूकंप से सुरक्षा के मंत्र

आज सुबह उत्तर भारत के कई क्षेत्रो में भूंकप के झटकों ने लोगों के दिलों को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। भूंकप के झटके दिल्ली-एनसीआर, वेस्ट यूपी, हरियाणा और राजस्थान के झुंझुंनू में तीव्रता के साथ महसूस किये गए।

रिपोर्ट के मुताबिक 5 घंटों में दो बार भूकंप आने से हरियाणा के लोगों को इसका डबल झटका मिला है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डरकर अपने घरों से बाहर की ओर निकल गए। यह भूकंप सुबह 4:30 बजे आया था। जिसकी तीव्रता 5 रिक्टर स्केल बताई जा रही है।

Source = Ndtvimg

इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में था और सुबह 8 बजे फिर से भूकंप के झटके को महसूस किया गया। इस बार भूकंप की तीव्रता 3.2 रिक्टर स्केल थी।

इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुई है। भूकंप के झटके इतने जबरदस्त थे कि घर में सो रहे लोगों और नाईट शिफ्ट में कंपनी में काम कर रहे लोगों ने इसे अनुभव किया। इस भूकंप के आने के बारे में लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर किया।

भूकंप के झटकों को राजधानी दिल्ली से लगे हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद, मुरादाबाद और नोएडा में भी महसूस किया गया है। इस भूकंप के झटके उत्तरप्रदेश के शामली में भी महसूस किये गए।

इसके अलावा राजस्थान के झुंझुनू में और इसके आसपास के इलाको में भी भूकंप के झटको को अनुभव किया है। इस भूकंप के झटको ने वहां के आसपास क्षेत्र के लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है। लोगों के अनुसार घर में कंपन, फैन आदि घर के बाकि सामान हिलने लगे तो भूकंप का एहसास हुआ। जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आयी है।

भूकंप आने पर तुरंत करें ये काम

  • अगर आप अपने मकान, ऑफिस या किसी भी इमारत में मौजूद है तो वहां से बाहर निकलकर खुले स्थान पर चले जाए। 
  • भूकंप के समय जितनी जल्दी हो सके खुले मैदान की ओर जाये वहां आप सुरक्षित रहेंगे।
  • भूकंप आने पर किसी भी बड़ी बिल्डिंग के आसपास ना रहे ।
  • भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल न करे ऎसी परिस्तिथि में सीढ़ि का इस्तेमाल करना अच्छा होता है।

Source = Ltkcdn

  • भूकंप के दौरान आप घर के दरवाजे, विंडो और इलेक्ट्रिसिटी के सभी स्विच को ऑफ कर दे।
  • अगर आप ऊंची बिल्डिंग में रहते है और जल्दी उतर पाना मुश्किल हो तो आप अपने बिल्डिंग में अवेलेबल किसी मेज या बेड के नीचे छिप जाए और आप ऊंची चौकी का इस्तेमाल भी कर सकते है।
  • भूकंप के समय लोगों को इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि पैनिक न हो और किसी भी तरह की अफवाह को न फैलाये।
  • भूकंप के समय पेड़, खंभे और तारों से दूर रहना बेहतर होता है।
  • आप किसी गाड़ी से सफर कर रहे तो जल्दी से गाड़ी को रोक के उसके अंदर ही बैठे रहें।
  • यदि आप भूकंप के समय में मलबे में दब गए हो तो कभी भी माचिस का प्रयोग न करे, न तो मलबे को हिलाये और ना ही किसी चीज़ को धक्का दें।
  • मलबे में दबे रहने की स्थिति पर किसी पाइप, दीवार पर अपने हाथ से हल्क़े हल्क़े थप थपाए। जिससे आपके आसपास मौजूद सुरक्षा कर्मचारी आपकी सहायता कर सके या फिर आप के पास सीटी हो तो उसको आप बजाए।
  • अपने घर में आपदा राहत किट को रखे।

Comment