v
आज 21 अप्रैल, सिविल सर्विस डे के मौके पर
आज 21 अप्रैल, सिविल सर्विस डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में आयोजित समारोह अटेंड किया। इस 11वें लोकसेवक दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि एक नियामक होने के नाते हमें सक्षम बनाने वाली इकाई बनने की आवश्यकता है।
मोदी ने इस दौरान कई अफसरों को संबोधित किया और कश्मीर को लेकर बड़ा बयान भी दिया। उन्होंहे कहा 'जब कश्मीर में बाढ़ आने पर हमारे फौजी लोगों की जान बचाते है, तो लोगों द्वारा उनके लिए तालिया बजती है। किन्तु बाद में हमारे फौजी को पत्थर भी खाना पड़ता है।
मोदी ने कहा कि सभी को इस बारे में आत्मचिंतन करना चाहिए और इस तरह की चीजों को रोकना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 20 साल पहले और आज के हालात में काफी अंतर है। उनके मुताबित अफसरों को शक्ति का एहसास होना चाहिए।
Changing trends in the last 15-20 years have altered the dynamics. Competition can play a big role in bringing a qualitative change: PM
— PMO India (@PMOIndia) 21 April 2017
मोदी ने बताया कि विगत 20 वर्षों में कार्यशैली के तरीके में काफी परिवर्तन आया है। अब हमारी जिम्मेदारियां बढ़ गयी है। मोदी ने कहा कि अब लोगों के पास कई तरह के विकल्प मौजूद हैं, जिसके चलते हमारी चुनौतियां भी बढ़ गई हैं इसलिए हमें भी अपनी कार्यशैली को बदलना होगा। सरकार के रहते हुए लोगों को बोझ का एहसास नहीं होना चाहिए।
With changing times, a need may arise that we may have to change our working style. From regulator, we need to be an enabling entity: PM
— PMO India (@PMOIndia) 21 April 2017
मोदी ने कहा सर्वश्रेष्ठ होना, आपको अपनी आदत में शामिल करना होगा। मैं चाहता हूं कि अगले एक साल में काम की क्वालिटी में बदलाव आये।
मोदी ने अफसरों से कहा कि हर किसी को गृहणियों से काफी कुछ सीखने की जरुरत है, वह किस तरह परेशानियों के बावजूद सभी चीजों को मैनेज करती है और नई ऊंचाई पर ले जाती है। उसी तरह आपको भी अपनी जिम्मेदारी को निभाना है। मोदी ने कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा, हम सिविल सर्विस की ताकत को खोने नहीं दे सकते।
E-governance, M-governance, social media- these are good means to reach out to the people and for their benefits: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) 21 April 2017
मोदी ने कहा कि 'वे सोशल मीडिया की पावर को जानते है। इसकी मदद से लोगो को जागरुक किया जा सकता है। जिला लेवल के अफसर भी इसकी मदद ले सकते है। इसके अलावा मोदी ने यह भी कहा कि काम के दौरान सोशल मीडिया पर खुद का प्रचार जरुरी नहीं है, इसका प्रयोग केवल जनता के भलाई के लिए करना चाहिए।'
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold