v जेईई मैन्स 2017: 360 में से 360 अंक प्राप्त कर कम्पाउण्डर के बेटे ने रचा इतिहास | Stillunfold

जेईई मैन्स 2017: 360 में से 360 अंक प्राप्त कर कम्पाउण्डर के बेटे ने रचा इतिहास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ज्वा...

7 years ago
जेईई मैन्स 2017: 360 में से 360 अंक प्राप्त कर कम्पाउण्डर के बेटे ने रचा इतिहास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस एग्जाम में उदयपुर के छात्र कल्पित वीरवाल ने 1st रैंक हासिल की है। उन्होंने 360 अंकों में से 360 अंक प्राप्त कर एक नया इतिहास रचा है। 

पहली बार तीनो सब्जेक्ट में कोई अव्वल

दरहसल, जेईई के एग्जाम में यह पहली बार हुआ है कि किसी स्टूडेंट ने तीनो सब्जेक्ट (फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स) में 120 में से 120 नंबर हासिल किए हैं। कल्पित ने उदयपुर में ही कोटा के कोचिंग संस्थान की ब्रांच से एग्जाम की तैयारी की थी। कल्पित के अलावा कोटा कोचिंग संस्थानों में तैयारी कर रहे अन्य विद्यार्थियों को भी बड़ी संख्या में जेईई परीक्षा में सफलता मिली है।

आपको बता दे कि इससे पहले कल्पित इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम में भी टॉप कर चुके हैं।

कल्पित करना चाहते है जेईई एडवांस्ड पर फोकस

Source = Hindustantimes

17 वर्षीय कल्पित का कहना है कि जेईई मेन (4.1-6) में टॉपर होना मेरे लिए एक सुखद क्षण है, किन्तु मैं इसे सामान्य रूप से ले रहा हूं और जेईई एडवांस्ड पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, जो अगले महीने आयोजित होगी।

जेईई मेन के आधार पर ही जेईई एडवांस के लिए एंट्री मिलती है। इस साल जेईई एडवांस की परीक्षा 21 मई को होगी, जिसके लिए 28 अप्रैल को सुबह दस बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।

कल्पित ने घंटो पढाई की 

कल्पित ने बताया कि मै रोज पढाई करता था और मेने कभी भी क्लास मिस नहीं की। उसने बताया कि टीचर्स ने उनके सारे डाउट क्लियर किये है। कल्पित ने स्कूल और कोचिंग क्लासेज के अलावा 5-6 घंटे डेली पढाई की है। अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर कल्पित ने एक कम्पाउण्डर के बेटे होते हुए अपने पिता का नाम रोशन किया।

माता पिता ने रखा बहुत ख्याल

Source = Bhaskar

कल्पित ने बताया कि इस पढाई के दौरान उनके माता पिता ने उनका बहुत ख्याल रखा ताकि वे बीमार ना पड़े, और स्टडी में कोई गैप ना हो।

Comment