v बॉलीवुड की अजीज 'मां' रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन | Stillunfold

बॉलीवुड की अजीज 'मां' रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का आज देहांत हो गया ह

7 years ago
बॉलीवुड की अजीज 'मां' रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का आज देहांत हो गया है। उनकी उम्र 59 साल थी, उनकी मौत की वजह दिल का दौरा बताया जा रहा है| आज दोपहर 2 बजे ओशिवरा में उनका अंतिम संस्कार हुआ| मालूम हो कि रीमा जी को "श्रीमान जी श्रीमती जी" सीरियल से लोकप्रियता मिली थी। और इसके साथ ही रीमा जी ने फिल्मों में कई बड़े एक्टर की माँ का रोल किया हैं। और इतना ही नहीं रीमा जी बॉलीवुड के साथ मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। 

रीमा जी ने तड़के की सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर अपनी आखिरी सांसें लीं| इनके स्वास्थ्य को देखते हुए इनको कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था।

माँ के रोल में दर्शकों ने इन्हें खूब सराहा

Source = Abplive

रीमा जी कई फिल्मे 'मैंने प्यार किया', 'आशिकी', 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', 'वास्तव', 'कुछ कुछ होता है' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्मों में मां का किरदार निभा चुकी है| मैंने प्यार किया' में सलमान खान की मां के किरदार के साथ उनको एक बड़ी पहचान मिली थी| इसके अलावा टीवी सीरियल 'श्रीमान जी श्रीमती जी', 'तू तू मैं मैं' में उनके किरदार को लोगों ने खूब सराहा| 

सोशल मीडिया पर मोदी सहित कई लोगो ने रीमा की मृत्यु पर दुःख प्रकट किया

Source = Intoday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रीमा जी के शोक में दुःख जताया हैं। 

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करके शोक में दुःख जताया हैं। कि  

"रीना लागू की वजह से आर्ट सिनेमा को नुकसान, आप हमेशा स्क्रीन फेवरेट मां रहेगीं"

अमिताभ बच्चन ने भी शोक जताया है। 

अक्षय कुमार ने रीमा जी के शोक में दो कहा है कि  

'रीमा लागू की निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, वो बहुत अच्छी अभिनेत्री थी, मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है.'

ऋषि कपूर ने कहा है कि 'रीमा लागू के साथ बहुत कम फिल्मों में काम किया था, वह मेरी अच्छी दोस्त थी। 

करन जोहर  ने कहा कि 

'यह बेहद दुखद खबर है, रीमा बेहतरीन एक्ट्रेस थी, मुझे उन्हें डायरेक्टर करने का सौभाग्य मिला था.'

परेश रावल ने ट्वीट किया 'थिएटर के दिनों की दोस्त रीमा लागू की आत्मा को शांति दे.

रितेश देशमुख

महेश भट्ट

बोमन ईरानी

फराह खान

Comment