v
आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती है। रा
आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती है। राष्ट्र निर्माण में डॉ. अम्बेडकर का योगदान हम कभी नहीं भूल सकते है। आज पुरे देश में उनकी स्मृति के अवसर पर कई समारोह आयोजित किये गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी 126वीं जयंती के मौके पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज मोदी नागपुर पहुंचे और अंबेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर को प्रणाम किया। मोदी ने कहा कि बाबा साहेब ने ऐसे संविधान का निर्माण किया है जिसके अनुसार सारे सवालों के जवाब हमें संविधान से मिलते हैं।
Dr. Babasaheb Ambedkar has given us a Constitution that we all are proud of. India is indebted to him. #AmbedkarJayanti https://t.co/VmxlFJVUNU
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2017
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब ने विष पिया परन्तु हमेशा अमृत की वर्षा की। डॉ अंबेडकर ने जातिगत दंश समेत जीवन में कई समस्याओं का सामना किया, लेकिन इसके बावजूद उनके मन में कभी भी कडवापन नहीं आया।
नागपुर आने से पहले मोदी जी ने गुरुवार को ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं अंबेडकर जयंती (1.1-9) के विशेष अवसर पर नागपुर जाने को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा, 'नागपुर में मैं दीक्षाभूमि पर प्रार्थना करूंगा, जो डॉ अंबेडकर से जुड़ा एक पवित्र स्थान है।
In Nagpur, I will pray at Deekshabhoomi, a holy spot that is very closely associated with Dr. Ambedkar. #AmbedkarJayanti
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2017
मोदी ने एक और ट्वीट करके यह भी कहा है कि वे डिजिधन मेले के समापन में शामिल होंगे और लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। आपको बता दे कि नागपुर के मानकापुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डिजिटल मेला लगा है।
Presented awards to Mega Draw winners of Lucky Grahak Yojana & DigiDhan Vyapar Yojna. Congratulations to the winners. pic.twitter.com/QnfhQ8kCTO
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2017
पंप या दुकानों पर अपना आधार कार्ड देना होगा और अंगूठा लगाना होगा और पेमेंट हो जायेगा। मोदी ने आश्वासन दिलाया है कि इसमें धोखादड़ी होने की आशंका ना के बराबर है।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold