v अंबेडकर जयंती पर नागपुर में PM मोदी ने की आधार पे योजना की शुरुवात | Stillunfold

अंबेडकर जयंती पर नागपुर में PM मोदी ने की आधार पे योजना की शुरुवात

आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती है। रा

7 years ago
अंबेडकर जयंती पर नागपुर में PM मोदी ने की आधार पे योजना की शुरुवात

आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती है। राष्ट्र निर्माण में डॉ. अम्बेडकर का योगदान हम कभी नहीं भूल सकते है। आज पुरे देश में उनकी स्मृति के अवसर पर कई समारोह आयोजित किये गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी 126वीं जयंती के मौके पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज मोदी नागपुर पहुंचे और अंबेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर को प्रणाम किया। मोदी ने कहा कि बाबा साहेब ने ऐसे संविधान का निर्माण किया है जिसके अनुसार सारे सवालों के जवाब हमें संविधान से मिलते हैं। 


इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब ने विष पिया परन्तु हमेशा अमृत की वर्षा की। डॉ अंबेडकर ने जातिगत दंश समेत जीवन में कई समस्याओं का सामना किया, लेकिन इसके बावजूद उनके मन में कभी भी कडवापन नहीं आया।

नागपुर आने से पहले मोदी जी ने गुरुवार को ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं अंबेडकर जयंती (1.1-9) के विशेष अवसर पर नागपुर जाने को लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा, 'नागपुर में मैं दीक्षाभूमि पर प्रार्थना करूंगा, जो डॉ अंबेडकर से जुड़ा एक पवित्र स्थान है।


मोदी ने एक और ट्वीट करके यह भी कहा है कि वे डिजिधन मेले के समापन में शामिल होंगे और लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। आपको बता दे कि नागपुर के मानकापुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डिजिटल मेला लगा है।

मोदी जी डिजिधन व्यापर योजना का विनर घोषित करते हुए

पंप या दुकानों पर अपना आधार कार्ड देना होगा और अंगूठा लगाना होगा और पेमेंट हो जायेगा। मोदी ने आश्वासन दिलाया है कि इसमें धोखादड़ी होने की आशंका ना के बराबर है।

मोदी के आज के कार्यक्रम का पूरा विस्तार 

  • सुबह 10.45 - मोदी नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
  • सुबह 11 - मोदी दीक्षाभूमि गए और वहा गौतमबुद्ध और बाबासाहेब की प्रतिमा को माला चढ़ाई
  • सुबह 11.45 - कोराड़ी थर्मल पावर स्टेशन गए और यहां लगाई गई नई बिजली ईकाईयों को देश को समर्पित किया।
  • दोपहर 12.24 - मानकापुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे, आधार-पे (1.1-4) योजना की शुरुवात कि

 

 

Comment