v फिल्म 'टॉयलेट' का ट्रेलर फेसबुक पर एक करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया - पीएम ने की प्रशंसा | Stillunfold

फिल्म 'टॉयलेट' का ट्रेलर फेसबुक पर एक करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया - पीएम ने की प्रशंसा

रविवार को अक्षय कुमार की फ...

6 years ago
फिल्म 'टॉयलेट' का ट्रेलर फेसबुक पर एक करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया - पीएम ने की प्रशंसा

रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट - एक प्रेम कथा' का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर का असर लोगों पर ऐसा रहा की इसे केवल फेसबुक पर ही एक करोड़ से भी ज़्यादा बार देखा जा चूका है। इस फिल्म के ट्रेलर एक खास बात यह भी है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म में अक्षय के काम को प्रसंसनीय बताया है।  

कुछ समय पहले आई फिल्म 'दम लगा के हइशा' के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह ने फिल्म 'टॉयलेट' निर्देशन किया है। फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'स्वच्छ भारत अभियान' से प्रेरित होकर बनाई गई है। इसमें खुले में शौच किये जाने की आदत के खिलाफ एक सन्देश दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस ट्रेलर के रिलीज़ होने के  24 घंटो के अंदर ही 80 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा था।

ट्विटर के जरिये अक्षय ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ये सबसे ज़्यादा देखे जाने का नया रिकॉर्ड है। अब तक फेसबुक पर 11 मिलियन बार इस ट्रेलर को देखा गया है। साथ ही यूट्यूब पर भी 15.8 मिलियन बार देखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई अभियान के चलते इस तरह के योगदान को बहुत महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों को एक साथ मिलकर स्वच्छ भारत के लिए काम जारी रखना होगा। पिछले दिनों में अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए ही प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। अक्षय ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की थी।

अक्षय ने लिखा, 

'आपका बहुत धन्यवाद सम्माननीय सर। उम्मीद है कि हम लोगों की मानसिकता को बदलने और एक बदलाव ला पाने में सफल होंगे।'

वहीं भूमि ने कहा, 

'इस शुरुआत का हिस्सा होना एक सम्मान की बात है। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।'

क्या है इस फिल्म में?

Source = Ndtvimg

आपको बता दे कि यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।  इस फिल्म में अक्षय और भूमि के अतिरिक्त सुधीर पांडे, अनुपम खेर और सना खान की भी अहम् भूमिका है। इस फिल्म में केशव के रूप में अक्षय कुमार नजर आएंगे और जया का किरदार भूमि निभा रही है। जहाँ केशव को बहुत भोला बताया गया है जो अपनी शादी  के सपने देखता है। जिसके चलते जया से उसकी मुलाकात होती है और उनको प्यार हो जाता है। फिल्म में जया को खुले विचारों वाली लड़की बताया गया है जिसे शादी के बाद पता चलता है कि ससुराल में शौचालय नहीं है। उसे खुले में शौच जाना होगा फिर उसके बाद क्या क्या होता है यही इस फिल्म में बताया है। यह फिल्म एक हास्य-व्यंग्य पर आधारित है। जिसमे एक ग्रामीण इलाके को दर्शाया गया है। जहाँ स्वच्छता के महत्व जैसे गंभीर मुद्दे को निर्देशक ने बहुत अच्छे से दिखाया है।

यह फिल्म हमारे देश के स्वच्छ भारत अभियान (5.1-9) का एक हिस्सा है, जिसके जरिए घर में शौचालय बनवाने और अपने वातावरण को साफ रखने के बारे में संदेश दिया जाएगा।

पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक मूवी की तारीफ कर चुके हैं।

Comment