v
रविवार को अक्षय कुमार की फ...
रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट - एक प्रेम कथा' का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर का असर लोगों पर ऐसा रहा की इसे केवल फेसबुक पर ही एक करोड़ से भी ज़्यादा बार देखा जा चूका है। इस फिल्म के ट्रेलर एक खास बात यह भी है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म में अक्षय के काम को प्रसंसनीय बताया है।
कुछ समय पहले आई फिल्म 'दम लगा के हइशा' के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह ने फिल्म 'टॉयलेट' निर्देशन किया है। फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'स्वच्छ भारत अभियान' से प्रेरित होकर बनाई गई है। इसमें खुले में शौच किये जाने की आदत के खिलाफ एक सन्देश दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस ट्रेलर के रिलीज़ होने के 24 घंटो के अंदर ही 80 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा था।
Thank you for also making #ToiletEKPremKatha the Highest Viewed Bollywood Trailer On Facebook ???????? Happiness level ????@ToiletTheFilm @psbhumi pic.twitter.com/9m0xv5q1MA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 12 June 2017
ट्विटर के जरिये अक्षय ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ये सबसे ज़्यादा देखे जाने का नया रिकॉर्ड है। अब तक फेसबुक पर 11 मिलियन बार इस ट्रेलर को देखा गया है। साथ ही यूट्यूब पर भी 15.8 मिलियन बार देखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई अभियान के चलते इस तरह के योगदान को बहुत महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों को एक साथ मिलकर स्वच्छ भारत के लिए काम जारी रखना होगा। पिछले दिनों में अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए ही प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। अक्षय ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की थी।
Thank you so much honourable Sir ???????? Hope we succeed in changing mindsets and truly making a difference. https://t.co/Tfi99tIckR
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 12 June 2017
अक्षय ने लिखा,
'आपका बहुत धन्यवाद सम्माननीय सर। उम्मीद है कि हम लोगों की मानसिकता को बदलने और एक बदलाव ला पाने में सफल होंगे।'
Its an honour for us to be a part of this initiative sir. Thank you for your support. @narendramodi #swachhbharat #ToiletEkPremKathaTrailer https://t.co/jZCcqePF4J
— bhumi pednekar (@psbhumi) 12 June 2017
वहीं भूमि ने कहा,
'इस शुरुआत का हिस्सा होना एक सम्मान की बात है। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।'
आपको बता दे कि यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय और भूमि के अतिरिक्त सुधीर पांडे, अनुपम खेर और सना खान की भी अहम् भूमिका है। इस फिल्म में केशव के रूप में अक्षय कुमार नजर आएंगे और जया का किरदार भूमि निभा रही है। जहाँ केशव को बहुत भोला बताया गया है जो अपनी शादी के सपने देखता है। जिसके चलते जया से उसकी मुलाकात होती है और उनको प्यार हो जाता है। फिल्म में जया को खुले विचारों वाली लड़की बताया गया है जिसे शादी के बाद पता चलता है कि ससुराल में शौचालय नहीं है। उसे खुले में शौच जाना होगा फिर उसके बाद क्या क्या होता है यही इस फिल्म में बताया है। यह फिल्म एक हास्य-व्यंग्य पर आधारित है। जिसमे एक ग्रामीण इलाके को दर्शाया गया है। जहाँ स्वच्छता के महत्व जैसे गंभीर मुद्दे को निर्देशक ने बहुत अच्छे से दिखाया है।
यह फिल्म हमारे देश के स्वच्छ भारत अभियान (5.1-9) का एक हिस्सा है, जिसके जरिए घर में शौचालय बनवाने और अपने वातावरण को साफ रखने के बारे में संदेश दिया जाएगा।
पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक मूवी की तारीफ कर चुके हैं।
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold