v
चुनाव के नतीजे आने से पहले ही आम आदमी पार्टी के न
चुनाव के नतीजे आने से पहले ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जीत का जश्न शुरू कर दिया था। जिसका एक वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजय सिंह जैसे पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता पंजाब चुनावों में पार्टी की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही संजय सिंह को यहां तक कहते हुए दिखाया गया हैं कि पार्टी ने कुल 117 में से 100 से अधिक सीटें जीत ली हैं और अब पंजाब में आप की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
इस विडियो के बीच में एक जगह संजय यह कह रहे हैं कि हम लोग 11 मार्च का लाइव देख रहे हैं। फिर उसके बाद उन्होंने भगवंत मान को फोन लगाया और कहा कि 11 राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद वह जलालाबाद सीट से 50,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। हंसते हुए वह नेता मान से पूछ रहे हैं, 'क्या अब आप मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं?'
जब 11 मार्च को विधानसभा चुनावों के नतीजे आए तो पंजाब में आप नेताओं का सबसे बड़ी पार्टी बनने का सपना टूट गया। उन्हें राज्य की कुल 117 सीटों में से महज 20 सीटों पर ही कामयाबी मिली। वहीं कांग्रेस 77 सीटें जीतकर एकतरफा बहुमत से सर्कार बन ली है।
हालांकि इस वीडियो में भगवंत मान को 50 हजार से ज्यादा वोटों से आगे बताया जा रहा था, लेकिन सचाई यह है कि वह जलालाबाद में 20 हजार वोटों से हार गए है। सिर्फ इतना ही नहीं जोर-शोर से गोवा के चुनावी मैदान में उतरी आप को वहां जबर्दस्त मुंह की खानी पड़ी। राज्य की 40 सीटों में से किसी पर भी पार्टी का खाता नहीं खुला और अधिकांश प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगो के बीच खलबली सी मच गई है और इस वीडियो से सुर्खियां बटोरने के बाद आप नेता संजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि यह वीडियो पुराना है और चार फरवरी को वोटिंग खत्म होने के बाद का है।
?? ????? 4 Feb ?? ?? ????? ??????? ???? ?? ??? ????? ??? ??? ???? ?????? ?? ??? ??,?? ??? ???????? ?????? ???? ???? ?????? ?? ?????? ?? https://t.co/5c8pUFW6J3
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 14, 2017
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''ये वीडियो चार फरवरी का है। चुनाव संपन्न होने के बाद हम लोग आपस में हंसी मजाक कर रहे थे, ये कोई तालिबानी पार्टी नहीं यहां हंसी मजाक की आजादी है।''
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold