v
गुजरात में कुछ साल पहले हुए पाटीदार आरक्षण की मा
गुजरात में कुछ साल पहले हुए पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर हुए आंदोलन से उभरे नेता हार्दिक पटेल अपने मध्य प्रदेश यात्रा के दौरान विरोधियों के निशाने पर आ गए। अपनी यात्रा के दौरान जब हार्दिक उज्जैन पहुंचे तो उनपर किसी ने स्याही फेंक दिया। मामला उज्जैन शहर के होटल मेघदूत का है जहाँ हार्दिक पटेल की एक विरोधी ने हार्दिक पर स्याही फेंका।
#MadhyaPradesh: Man threw ink on Hardik Patel during an event in Ujjain, later apprehended by police. pic.twitter.com/TZfeTJvucX
— ANI (@ANI) April 7, 2018
हार्दिक पर स्याही फेंकने वाले युवक को वहां मौजूद पाटीदार समाज के युवकों ने पकड़ कर पीटा और फिर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। ख़बरों के अनुसार पाटीदार नेता हार्दिक आजकल मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं और इस दौरान वो कई अलग अलग कार्यक्रमों में भाग भी ले रहे हैं।
ये पूरी घटना उज्जैन शहर के इंदौर रोड पर अवस्थित मेघदूत होटल पर घटी। शनिवार की शाम करीब 9 बजकर 15 मिनट पर होटल में हार्दिक पटेल की आगवानी के वक़्त स्याही फेंकी गई। वहीं इस घटना में स्याही फेंकने वाले युवक का नाम मिलिंद गुर्जर बताया जा रहा है।
बता दें की स्याही फेंकने वाले युवक मिलिंद ने स्याही फेकने के बाद पाटीदार समर्थकों के बीच खड़े हो कर हार्दिक पटेल के मध्यप्रदेश में आने का विरोध जताते हुए नारे लगाता रहा। ये पूरी घटना इतनी तीव्रता से घटी कि हार्दिक को बिलकुल भी संभलने का मौका नहीं मिला। स्याही हार्दिक के अलावा उनके आसपास खड़े लोगों के कपड़ों पर भी गिरा।
पाटीदार नेता हार्दिक ने इस पूरे घटना के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा की, 'उनपर स्याही फेंक कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उज्जैन में मेरा स्वागत किया है। स्याही फेंकने वालों को हमने माफ किया, लड़ाई हमारी जारी है। गोलियों से नहीं डरता तो स्याही से कैसे डरूंगा। मेरे साथ Y सिक्योरिटी चलती है, मेरे जैसा व्यक्ति अगर सलामत नहीं है तो आम जनता का क्या होता होगा।'
??? ?? ???? ???? ?? ????? ???????????? ?? ?????? ??? ???? ?????? ????
— Hardik Patel (@HardikPatel_) April 7, 2018
???? ?????? ????? ?? ???? ???? ????,
????? ????? ???? ?????????? ?? ???? ???? ?? ???? ?? ???? ??????
???? ??? Y ?????????? ???? ??,???? ???? ??????? ??? ?????? ???? ?? ?? ?? ???? ?? ???? ???? ???? !!!
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
7 years ago
Still Unfold