StillUnfold
पति से परेशान इंदौर की महिला बच्चों संग रेल से कूद करना चाहती थी ख़ुदकुशी, सहयात्री ने बचाया

StillUnfold

पति से परेशान इंदौर की महिला बच्चों संग रेल से कूद करना चाहती थी ख़ुदकुशी, सहयात्री ने बचाया

एक महिला ने पारिवारिक विवाद से परेशान हो जाने के बाद अपने दो बच्चों के संग रेल से कूद जाने का प्रयास कर रही थी। महिला के द्वारा ऐसा करने की कोशिश के बाद उज्जैन से इंदौर की तरफ आ रही इस ट्रेन में साथ में यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने उसे धक्का देकर बचा लिया। बताया जा रहा है की महिला उज्जैन स्थित चिमनगंज क्षेत्र की रहने वाली है। इसके बाद पुलिस ने उस महिला की कांउसलिंग कर केस भी दर्ज कर लिया है और पूरा मामला चिमनगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

एमआईजी पुलिस के मुताबिक ट्रेन से कूदने की कोशिश करने वाली पीड़ित महिला उज्जैन स्थित चिमनगंज चौराहे के पास रहने वाली हैं और उनका नाम नेहा है। पुलिस के काउंसिलिंग में महिला ने बताया कि वो दरअसल इंदौर के राऊ इलाके की रहने वाली है और उनकी शादी चार साल पहले उज्जैन के रहने वाले अशोक से हो गई थी । महिला ने बताया की उसके दो बच्चे हैं और उसका पति रिक्शा चालाक है। उसने बताया की उसके पति को नशे की बुरी लत है। वह हर रात को नशा कर के आता है और फिर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करता है। शुरुआत में पति के साथ विवाद ज्यादा बढ़ जाने पर वो मायके चली जाया करती थी, लेकिन जब से उसके पिता की मृत्यु हुई है उसके बाद अब वह मायके भी नहीं जा सकती है और पति के इस प्रकार के हरकत से उसका घर में रहना भी बहुत मुश्किल हो गया है।

महिला ने बताया की रविवार की रात को भी उसके पति ने उसे पीटा और पीटने के बाद घर से बाहर निकाल दिया, इसी के बाद वो अपने दोनो बच्चों को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच गई और सामने खड़ी एक ट्रेन में बैठ गई। उसे यह भी नहीं पता था कि वो ट्रेन आखिर कहां जाने वाली है, पर उसने यह तय कर लिया था कि वो अपने बच्चों के संग ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे देगी।

इसके बाद ट्रेन जैसे ही उज्जैन स्टेशन से आगे बढ़ी और शहर से बाहर की तरफ निकलने लगी तो वह ट्रेन से कूदने के लिए दरवाज़े की तरफ आगे बढ़ी, इसी दौरान एक दूसरी महिला सहयात्री ने उसे धक्का देते हुए ऐसा करने से रोक दिया। उस महिला ने उसे बचाया और एमआईजी थाने तक लेकर पहुंच गई जहां पुलिस ने उसकी कांउसलिंग कर उसके पति के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।

StillUnfold

Related Article

अमेज़न के 'नग्न ऐश-ट्रे' पर भारतीय महिलाओं ने...

राष्ट्रपति की बेटी ने शेयर की स्तनपान कराते ह...

वायरल वीडियो - फौजी को थप्पड़ मारने वाली महिल...

पीएम मोदी की मेहनत हुई सफल, अमेरिका ने पाकिस्...

यू-ट्यूब पर गजब ढा रहा है इस लड़की का वीडियो, ...

श्री वेंकैया नायडू ने ली उपराष्ट्रपति पद की श...