मौलवी ने उड़वाई खिल्ली - सोनू ने सिर मुंडवा कर 10 लाख मांगे तो...

सोनू निगम के अजान वाले ट्वीट पर फ़तवा जारी करने वाले वेस्ट बंगाल यूनाइटेड मॉइनरिटी यूनाइटेड काउंसिल वाइस प्रेसिंडेट सैयद शा अतेफ अली अल कादरी पर उनका ही बयान भरी पड़ता हुआ दिख रहा है। दरअसल, सोनू के इस ट्वीट के बाद कादरी ने कहा था कि 

अगर कोई भी सोनू निगम का सर गंजा करे और उसके गले में फटे पुराने जूतों की माला पहनाए और उसे देश भर में घुमाए तो वह उसे 10 लाख रुपए देंगे।

सोनू निगम ने मौलवी की चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सबके सामने अपना सिर मुड़वा लिया और उन्होंने मीडिया के सामने ही फ़तवा जारी करने वाले मौलवी को 10 लाख रुपये नाइ को देने को कहा।

अब दिलचप्स बात यह है कि "क्या वेस्ट बंगाल यूनाइटेड मॉइनरिटी यूनाइटेड काउंसिल वाइस प्रेसिंडेट सैयद शा अतेफ अली अल कादरी 10 लाख रुपये देंगे?"  

मौलवी बयान से मुकरे

सोनू निगम ने जब बाल मुड़वाने के बाद, जब मौलवी से 10 लाख मांगे तो वो अपनी बात से पलट गए और अब वे कह रहे हैं कि सिर मुंडवाने की बात उन्होंने नहीं कही थी।  

Related Article

अक्षय कुमार की सलाह पर सरकार हुई एक्टिव, शहीद...

तूफानों की अग्रिम जानकारी देकर जान माल की हान...

योगी ने नक़्शे कदम पर शिवराज - मध्य प्रदेश में...

हजार साल आगे की टिकट काटने पर कंज्यूमर फोरम न...

पेरिस समझौते पर पीएम मोदी ने दिया ट्रम्प को ज...

अधिकारिओं की अनुपस्थि पर भड़के मंत्री - योगी र...