कश्मीरी क्रिकेटर्स ने पहनी पाकिस्तानी जर्सी, गाया पाक का राष्ट्रगान - वीडियो वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर कश्मीर के एक क्रिकेट क्लब का वीडियो बहुत वायरल हुआ है| इस वीडियो में क्लब के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की जर्सी पहन रखी है| इतना ही नहीं वीडियो में क्रिकेट खिलाड़ियों ने मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान भी गया है|

गंदरबल जिले में 2 अप्रैल को खेला गया मैच

कुछ मीडिया खबरों के अनुसार, यह मैच गंदरबल जिले के वायल प्लेफील्ड में 2 अप्रैल को खेला गया है| आपको यह भी बतादे की इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की सबसे बड़ी चेनानी-नाशरी का उद्घाटन किया था| कहा जा रहा है की कश्मीर के कुछ अलगाववादियों यह मैच खेलकर पीएम मोदी की नैशरी सुरंग के उद्घाटन के लिए की गई यात्रा के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था|

विडियो में दिख रहे स्थानीय क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने हरे रंग वाली जर्सी पहनी थी, जिस पर बाबा दरया उददीन का नाम लिखा था| बाबा दरया की मजार गंदरबल में स्थित है| विपक्षी टीम ने सफ़ेद रंग की जर्सी पहनी थी|

प्लेग्राउंड के बगल में है पुलिस स्टेशन

कुछ खबरों के मुताबित, मैच शुरू करने से पहले कमेंटेटर ने लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा की| लाउडस्पीकर में कहा गया कि सम्मान देने के लिए मैच से पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया जाएगा|

आश्चर्य की बात यह है की स्थानीय पुलिस स्टेशन इस प्लेग्राउंड के बगल में ही स्थित है| एक खिलाड़ी ने कहा की, "हम चाहते थे कि हमारी टीम थोड़ा अलग दिखे. साथ ही हम अपने कश्मीरी साथियों को यह दिखाना चाहते थे कि कश्मीर का मसला भूले नहीं हैं|"


Related Article

योगी के राज में विश्वविद्यालयों में हो रहा है...

वो 5 प्रसिद्ध भारतीय महिलाएं जो अपने पति से ज...

पंचायत आजतक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया ...

राहुल गाँधी ने शिवराज के बेटे को पनामा में बत...

मक्का में आपत्तिजनक खेल खेलती दिखीं महिलाएं, ...

अपनी 4 साल की प्रशंसक से मिलने के लिए मोदी ने...