सरकार ने फ्री हैंड किया तो आर्मी ने दिखाया दम - LOC पर एंटी गाइडेड मिसाइल से तबाह किए 7 बंकर

एक बार फिर भारत ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस बार भारत के जवानों ने एलओसी पर बने पाकिस्तानी बंकरों को ध्वस्त कर दिया है। हाल ही में इन बंकरों को तबाह करने का एक वीडियो सामने आया है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ पहले सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। इसके बाद ही भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। 

भारतीय जवानों से बर्बरता का जवाब

भारत ने एलओसी के उस पार मौजूद पाक सेना के उन बंकरो को निशाना बनाया है। जिनसे बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्यों की घुसपैठ के लिए उनको कवर फायर दिया गया था। कहा जा रहा है कि भारत द्वारा पाक को दी गयी इस जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी जवान भी मारे गए है। 

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही जम्मू के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए थे। पाकिस्तान द्वारा किये गए इस हमले में दो भारतीय जवानों की मृत्यु हो गयी थी। इतना ही नहीं भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता भी की गई थी।

जवानों के साथ किये गए ऐसे सलूक के बाद रक्षा मंत्री समेत आर्मी चीफ ने खुले तौर पर कहा था कि पाकिस्तान को इसका जवाब जरुर मिलेगा।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस विडियो को कब शूट किया गया है, फ़िलहाल इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है। कुछ खबरों के अनुसार यह हमला 6 मई को किया गया था, जिसमे 7 धमाके हुए थे। इसका वीडियो अब सामने आया है। ये बंकर नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके मे थे।

Related Article

जीएसटी को मोदी ने बताया "गुड एड सिंपल टैक्स" ...

SpiceJet Airlines: “मुझे पीरियड्स हैं और सेक्...

आम बजट 2018-2019: जाने कितना असर पड़ेगा आपकी जेब पर

मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने कहा ‘एवरी इंड...

सीएम योगी का पहला इंटरव्यू, बोले- सत्ता मौज-म...

भारत की बेटी और पाक की बहू को सुषमा स्वराज दि...