योग गुरु बाबा रामदेव दुनिया छोड़ कर चले गए?

विश्व प्रसिद्द योग गुरु बाबा रामदेव का कल पुणे-मुंबई हाईवे पर कार से जोरदार एक्सीडेंट हुआ। जिसमें चार लोग घायल हुए और बाबा रामदेव का निधन हो गया।

कल शाम से ही यह खबर सोशल मीडिया बहुत तेजी से फ़ैल रही है। इस खबर के साथ एक फोटो भी वायरल हो रहा है। जिसमें बाबा रामदेव के शव को भी दिखाया गया है। व्हाट्सप,ट्विटर और फेसबुक पर यह न्यूज़ बहुत तेजी से फेल रही है।  

इस खबर को सुनते ही बाबा रामदेव ने अपने ऑफिसियल ट्विटर  अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "मै सुरक्षित और सेहतमंद हूँ। मुझे कुछ नहीं हो सकता है क्योकि मै रोज योगा करता हूँ और अपने देश के सभी भाई, बहन और माताओ को योगा करने के लिए बोलता हूँ। जिससे वह स्वस्थ रहे।

बाबा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया कि आज 'हरिद्वार में आज मैंने हजारों लोगों को योग कराया. मैं सुरक्षित एवं सेहतमंद हूं. किसी अफवाह पर विश्वास न करें.'


Related Article

मोदी ने वीवीआईपी कल्चर को कहा अलविदा - सामान्...

सोनू निगम ने अभिजीत के सपोर्ट में ट्विटर के 7...

रैन्समवेय साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का ...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2017: टॉप 2 में मध्य प्रदेश ...

20 करोड़ रुपये ऐंठना चाहती थी PAYTM संस्थापक क...

कौन है ये मॉडल जैसी शक्ल वाली लड़की जिसे राजस्...